Budget 2019-20
Budget 2019-20: आज पीयूष गोयल ने लोकसभा में पेश किया अंतरिम बजट, किसानों को दी बड़ी सौगात!! Latest Interim Budget includes Benefits for मिडिल क्लास/Farmers and there is huge Relief in Taxation also. You may check the Highlights New Budget 2019-20 from this page.
Budget 2019-20
- Budget 2019-20 Benefits: इस बजट में किसानों को बड़ी राहत
- Timings: लोकसभा में सुबह 11 बजे पेश हुआ बजट
- What is New in this Budget: किसान सम्मान निधि योजना
2019 में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) होने हैं और आज नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने अपना पाचवां और आखिरी अंतरिम बजट 2019 पेश किया। जो केवल नई सरकार बनने तक के राजस्व का लेखा-जोखा होगा।
Budget 2019-20 Highlights
- नहीं बदला टैक्स स्लैब, 5 लाख तक की सालाना आय वालों को नहीं देना होगा टैक्स।
- 1,70,000 crore spent for bringing food at affordable rates to poor people
- आज पीयूष गोयल ने लोकसभा में पेश किया अंतरिम बजट, किसानों को दी बड़ी सौगात।
- किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सौगात दी गई है।
- 2 हेक्टेयर की ज़मीन वाले किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर साल 6 हज़ार रूपए सरकार उनके खातों में डालेगी।
- 5 लाख रुपये तक की सालाना टैक्सेबल आमदनी वाले करदाताओं को अब टैक्स में पूरी छूट मिलगी।
- सेक्शन 80C के तहत 5 लाख रुपये का निवेश करने पर कुल 6.5 लाख रु. की इनकम टैक्स फ्री हो गई।
- अब स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट भी 40 हजार रु. की जगह बढ़कर 50 हजार रु. हो गई।
- बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा रकम से 10 हजार की जगह 40 हजार रु. तक का ब्याज टैक्स फ्री हो गया।
- ट्रेन 18 की तर्ज़ पर नई ट्रेनों की हो सकती है घोषणा!
- 50 करोड़ की लागत से 104 साल पुराने पम्बन ब्रिज़ की जगह नए ब्रिज़ का निर्माण।
- यह ब्रिज़ पुराने ब्रिज़ के समानांतर होगा और इसमें जहाज़ों को रास्ता देने के लिए पहली बार वर्टिकल लिफ़्ट स्पैम लगाया जाएगा।
- 1964 के तूफान में बह चुके रामेश्वरम-धनुषकोडी रेल लाइन को फिर से तैयार किया जाएगा।
- क़रीब 18 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन को 208 करोड़ रुपये में तैयार किया जाएगा।
- यह रेल लाइन रामसेतु तक भारतीय रेल के नेटवर्क को पहुंचाएगा।
Check Updates Of: Indian Union Budget
Budget 2019 Income Tax Slabs
टैक्स रेट | सामान्य नागरिक | वरिष्ठ नागरिक (60-80 साल ) | अति वरिष्ठ नागरिक (80 से अधिक) |
0% | ढाई लाख रुपये तक | 3 लाख रुपये तक | 5 लाख रुपये तक |
5% | 2,50,001 से 5,00,000 | 3,00,001 से 5,00,000 | शून्य |
20% | 5,00,001 से 10 लाख | 5,00,001 से 10 लाख | 5,00,001 से 10 लाख |
30% | 10 लाख से अधिक | 10 लाख से अधिक | 10 लाख से अधिक |
Stocks You Should Watch Out For
Oil India Ltd. | 167.65 | 1.05 (0.63%) |
Punjab National Bank | 77.50 | 0.25 (0.32%) |
Axis Bank Ltd. | 722.70 | 31.75 (4.60%) |
Larsen & Toubro Ltd. | 1314.30 | 19.85 (1.53%) |
Bharti Airtel Ltd. | 306.40 | 2.70 (0.89%) |
Vedanta Ltd. | 197.35 | 3.25 (1.67%) |
Benefits for मिडिल क्लास/Farmers
- किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सौगात दी गई है।
- जिससे सीधे सीधे 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
- इस योजना से 2 हेक्टेयर की ज़मीन वाले किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर साल 6 हज़ार रूपए सरकार उनके खातों में डालेगी।
- इसकी जानकारी लगभग सभी को है लेकिन अंतरिम बजट और आम बजट(Budget) को लेकर लोगों में अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
- जैसे तमाम सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं जिनके जवाब उन्हे नहीं मिल पा रहे।
Check Also: Latest Current Affairs Updates
Relief In Taxation
- मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में निम्न मध्य वर्ग को बड़ा तोहफा दिया है।
- कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि 5 लाख रुपये तक की सालाना टैक्सेबल आमदनी वाले करदाताओं को अब टैक्स में पूरी छूट मिलगी और उन्हें कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
- हालांकि, जिनकी टैक्सेबल इनकम 5 लाख से ज्यादा है वे इस छूट के दायरे में नहीं आएंगे क्योंकि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- इससे करीब 3 करोड़ करदाताओं को करों में 18,500 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।
- इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि 80 C से लेकर 80 U के तहत आने वाले सभी डिडक्शन के बाद भी अगर आपकी सालाना आय 5 लाख रुपये से अधिक रहती है तो आपको टैक्स देना होगा अन्यथा कोई टैक्स नहीं देनाहोगा।
- वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा कि जिन लोगों की कुल आमदनी 50 लाख रुपये तक है, उन्हें भी किसी प्रकार के इनकम टैक्स के भुगतान की जरूरत नहीं पड़ेगी बशर्ते वे 80C के तहत सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर लें।
- साथ ही पहले की ही तरह दो लाख रुपये तक के होम लोन के ब्याज, एजुकेशन लोन पर ब्याज, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में योगदान, मेडिकल इंश्योरेंस, वरिष्ठ नागरिकों की चिकित्सा पर होने वाले खर्च आदि जैसी अतिरिक्त कटौतियों के साथ और अधिक आय वाले व्यक्तियों को भी कोई टैक्स नहीं देना होगा।
Check Also: Indian Rail Budget Updates
Budget 2019-20 Live Discussions
09:46 AM
“10% reservation has been given to upper caste people. Those who earn less than or equal to eight lakh per annum can apply for this. So, we feel people who earn Rs 8,00,000 per annum are poor. Therefore, the limit of income tax should be eight lakhs. Those who earn up to eight lakhs per annum should be refrained from paying tax. This is our demand.”
– Shiv Sena leader Sanjay Raut
10:20 AM
“Govt can push back expenditure in order to maintain fiscal deficit. Have to look at quality of the fiscal deficit than the quantity.”
– Arundhati Bhattacharya, Former Chairman, SBI
10:27 AM
“The demonetisation year was the best year of growth (8.2%) under Mr Modi. So, let’s have another round of demonetisation. This time let’s demonetise Rs 100 notes.”
Check Now: Highlights of Union Budget
– P Chidambaram
10:40 AM
“Absence of Arun Jaitley will be felt in this Budget. Congress tried to preempt Modi with their income scheme.”
– Swaminathan Aiyar
10:42 AM
Union Cabinet Approves Interim Budget 2019
10:43 AM
“Interim Budget will take care of hopelessness in domestic stock market. Even as Nifty and Sensex are near their highs and reasonably outperforming global markets this last one year, the average investor in India has shown some kind of hopelessness”
– Porinju Veliyath, Ace Investor
10:56 AM
India January Manufacturing PMI 53.9 Vs 53.2
Manufacturing PMI in India increased to 53.9 in January from 53.2 in December of 2018. Manufacturing PMI in India is reported by Markit Economics.
Check Out: Highlights of Rail Budget
10:58 AM
Ahead of Budget: The government has notified its increase in contribution to central govt employees NPS fund from 10% earlier to 14%.
10:59 AM
The present Lok Sabha has the mandate for deciding expenditure and revenue for barely two months of the next financial year. after that, it would be the 17th Lok Sabha that has the right and the duty to decide expenditure and revenue for the for the forthcoming year. it is for this reason that it is wrong for the current government to propose any serious direct tax changes in the interim budget.
– T K Arun, Editor – Opinion, The Economic Times.
10:59 AM
There has been debate on the propriety of this government proposing direct tax changes in the interim budget. The propriety would be the same as that of my deciding that a desirable expenditure, say meeting the hopitalisation expenditure of an accident victim, should be met from someone else’s pocket.
– T K Arun, Editor – Opinion, The Economic Times.
11:00 AM
No direct tax changes have been made in the past. The government has the right to notify indirect tax changes outside the budget, that is all that has been done earlier.
– – T K Arun, Editor – Opinion, The Economic Times.
11:27 AM
Ayushman Bharat was launched to provide medical care to almost 50 crore people, resulting in 3,000 crore savings by poor families: FM
11:31 AM
Efforts have been initiated to bring full representation for economically weak backward classes, by giving them reservation in jobs and education
– Piyush Goyal
Check Out: Full BUDGET In Hindi
12:51 PM टीवी के कुछ पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15% की गई: वित्त मंत्री
12:50 PM मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 20% की गई: वित्त मंत्री
12:49 PM हेल्थ, एजुकेशन सेस बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया: वित्त मंत्री
12:47 PM म्युचुअल फंड डिविडेंड पर 10 फीसदी टैक्स का एलान: वित्त मंत्री
12:44 PM इक्विटी में निवेश पर 1 लाख रुपये की कमाई पर 10 फीसदी कैपिटल गेन्स टैक्स: वित्त मंत्री
12:42 PM बुजुर्गों के लिए गंभीर बीमारी पर 1 लाख रुपये की छूट: वित्त मंत्री
12:42 PM बुजुर्गों के मेडिकल बीमा पर 50,000 रुपये तक की छूट: वित्त मंत्री
12:39 PM नौकरीपेशा लोगों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत 40,000 रुपये की छूट: वित्त मंत्री
12:35 PM व्यक्तिगत इनकम टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं: वित्त मंत्री
12:35 PM कृषि उत्पादक कंपनियों को 100% टैक्स छूट: वित्त मंत्री
12:34 PM 250 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर पर कॉरपोरेट टैक्स 25%: वित्त मंत्री
12:25 PM वित्त वर्ष 2018 का वित्तीय घाटा 3.3% रहेगा: वित्त मंत्री
12:25 PM वित्त वर्ष 2018 का वित्तीय घाटा 3.5% रहेगा: वित्त मंत्री
12:24 PM उपराष्ट्रपति की सैलरी 4 लाख रुपये होगी: वित्त मंत्री
12:24 PM राष्ट्रपति की सैलरी बढ़कर 5 लाख रुपये होगी: वित्त मंत्री
12:22 PM नया सिस्टम 1 अप्रैल 2018 से लागू होगा: वित्त मंत्री
12:21 PM सांसदों की सैलरी,भत्ते के लिए 5 साल का सिस्टम लागू किया जाएगा: वित्त मंत्री
12:20 PM नेशनल इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंश्योरेंस के विलय के बाद लिस्टिंग कराई जाएगी: वित्त मंत्री
Want to Know? Ways to Pay Less Tax
12:19 PM 3 बीमा कंपनियों नेशनल इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंश्योरेंस का विलय होगा: वित्त मंत्री
12:17 PM वित्त वर्ष 2019 के लिए विनिवेश का लक्ष्य 80,000 करोड़ रुपये तय किया गया: वित्त मंत्री
12:17 PM 2 इंश्योरेंस कंपनियों समेत 14 सरकारी कंपनियों को लिस्ट कराने की योजना: वित्त मंत्री
12:16 PM डिफेंस सेक्टर में विदेशी निवेश आसान किया गया: वित्त मंत्री
12:13 PM 1 लाख पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ेंगे: वित्त मंत्री
12:11 PM डिजिटल इंडिया के लिए 373 करोड़ रुपये का आवंटन: वित्त मंत्री
12:09 PM डिजिटल इंडिया का आवंटन दोगुना किया गया: वित्त मंत्री
12:08 PM उड़ान स्कीम के तहत 37 नए हैलीपैड जोड़ेंगे: वित्त मंत्री
12:08 PM उड़ान स्कीम के तहत 56 नए एयरपोर्ट जोड़ने की योजना: वित्त मंत्री
12:07 PM एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पैसे जुटाने की सुविधा दी जाएगी: वित्त मंत्री
12:07 PM एयरपोर्ट की क्षमता 5 गुना बढ़ाई जाएगी: वित्त मंत्री
12:07 PM बंगलुरु मेट्रो नेटवर्क को 17,000 करोड़ रुपये का आवंटन: वित्त मंत्री
Check Also: Budget Price Alert
Conclusion
Budget 2019-20 proved beneficial for the low class people. Farmer got relief and will be able to earn easily now. Provided scheme will be proved helpful for them to gain what they deserve. For latest updates regarding Budget 2019-20, be in touch with recruitmentresult.com.
Something That You Should Put An Eye On