गर्भ में पर पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की ये जानने का सबको उत्सुकता होती है तो आइये कुछ मजेदार तरीके से जानते है.
स्किन निखार
स्किन निखार
ऐसे तो pregnency में चेहरे की स्किन ग्लो करने लगती है और वजन भी बढ़ जाता है परन्तु इसमें कुछ ऐसे लक्षण भी दिखते है जिससे पता चलता है की गर्भ में लड़का है या लड़की.
Trick no. - 1.
यदि माँ अब पहले से काफी खुबसुरत लग रही है तो गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का होगा. ये पुराना ट्रिक है.
यदि pregnency में आपको मीठी चीजें खाने का मन करता है या इस दौरान खूब मीठा पसंद करते है तो शिशु लड़की है.
trick no.- 2.
पेट के आकर- हमारी एक पुरानी मान्यता है कि यदि माँ के पेट का आकार आगे की तरफ निकला हुआ है तो बच्चा लड़का है तथा अगर पेट गोल और बड़ा और निचे के तरफ है तो शिशु लड़की है.
trick no.-3.
trick no.-3.
trick no.-4.
शिशु का लात मरना- शिशु अगर पेट में पसली के पास लात मरे तो तो माना जाता है लड़का है. जबकि निचले हिस्से में लात मरे तो होने वाला बच्चा लड़का है.
भ्रूण की धड़कन- यह तरीका थोडा बिश्वश्नीय प्रतीत होता है. यदि भ्रूण की हार्ट रेट 140BMP से कम है तो बेबी boy है और ज्यादा है तो बेबी girl है.
trick no.-5
trick no.-6.
फेस रेडिंग- अगर आपका फेस रुखी और बेजान हो गयी है तथा पिम्पल भी हो रहे है तो बुजुर्गो की माने तो शिशु एक लड़की है. ब्रेस्ट साईज भी बढ़ जाता है जब शिशु लड़की होती है.
हर प्रेगनेंसी अलग है और उनके लक्षण भी अलग है.बेटा या बेटी में अंतर ना करें क्युकी ये इश्वर के वरदान है. हमारे देश में भ्रूण जाँच एक अपराध है.
Note:-
अस्वीकरण:-
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं.कभी भी भ्रूण जाँच ना कराये ये कानून जुर्म है.