बालों का झाड़ना आजकल आम समस्या हो गयी है, इसका मुख्या कारण खानपान में कमी ,पोलुशन तथा अनुवांशिक लक्षण हो सकता है.
आज हम आपको बालों की देखभाल के लिए कुछ tips बता रहे है जिसे फोलो कर के आप अपने बालों का ख्याल रख सकते है और बहुत हद तक hair fall रोक सकते है.
बालों के ख्याल रखने की कुछ खास tips -
आप अपने बालों के धोने से लेकर मसाज तक बताये गए होम मेड रेमेडी को फोलों करे.
आप बालों को धोने से पहले चावल के पानी का उपयोग करें इससे आपके बालों को सही पोषण मिलेगी तथा साथ में बालों में चमक भी आएगी.
remedies - 1.
एक कप पानी में एक चम्मच चायपत्ती डालकर अच्छी तरह उबल ले और उसमें अपने मनपसंद शैम्पू डालकर बालों को अच्छे तरह हलके हाथों से मसाज कर के धो ले. बहुत ही अच्छा रिजल्ट मेलेगा.
चायपत्ती की remedie:-
अपने बालों को नारियल तेल का मसाज जरुर दें. इससे आपके बालों को उचित पोषण मिलती है तथा आपके बालों में जान आती है.
नारियल तेल का मसाज -
नारियल तेल का मसाज -
एलोवेरा का उपयोग :-
एलोवेरा का उपयोग कर के आप अपने बालों का ख्याल रख सकते है. इसे आप बाल धोने के पहले अपने बालों में मसाज कर सकते है .
एक्स्ट्रा फायदे के लिए क्या करें-
आप अपने बालों के लिए प्याज के रस का भी उपयोग कर सकते है. यह आपके बालों को गिरने से रोकता है और साथ में पोषण भी प्रदान करता है.
इन सब नेचुरल तरीके को फोलों कर के आप अपने बालों को घने और मजबूत बना सकते हैं तथा साथ में ये आपके बालों को डैंड्रफ फ्री करने में भी मदद करेगा.
अस्वीकरण:-
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक समस्या हो तो doctor से सलाह ले.