हर कोई खुबसुरत और अपने फेस पर नेचुरल ग्लो चाहता है, तो आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिसे फ़ॉलो कर आप स्किन को खुबसूरत बना सकते है.

Arrow

स्किन  केयर के लिए- 

यदि सुबह-सुबह चेहरे की केयर कर ली जाए, तो पूरे दिन फ्रेश और अच्छा महसूस होता है तो चलिए जानते है की सुबह चेहरे पर क्या लगाया जाये ताकि आपका face ग्लो करते रहे.

Arrow

Tips no. - 1.

आप सुबह-सुबह चेहरे की सफाई करे जिससे आपके चेहरे की गंदगी साफ हो जाये. इसके लिए आप अपने स्किन के अनुकूल क्लींजर का यूज कर सकते है.

Arrow

हल्दी और चंदन दोनों ऐसी सामग्री है, जो तुरंत ग्लो देने में असरदार हैं. इसलिए अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप हल्दी और चंदन फेस पैक को अप्लाई करें.

tips no.- 2.

Arrow

चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. क्योंकि मॉइश्चराइजर आपके चेहरे को हाईड्रेट रखता है और चेहरे को रुखा होने से बचाता है.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

चेहरे पर सुबह के समय भी सीरम लगाना जरूरी होता है। सुबह चेहरे पर सीरम लगाने से त्वचा सुरक्षित रहती है। आप अपने चेहरे की जरूरत के अनुसार सीरम लगा सकते हैं।

Arrow

tips no.-4.

सुबह चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना सबसे जरूरी होता है। क्योंकि सुबह तैयार होने के बाद हर किसी को किसी-न-किसी काम से घर से बाहर निकलना होता है.

Arrow

एक्स्ट्रा फायदे के लिए क्या करें-

एलोवेरा चेहरे को सुन्दर और चमकदार बनाने में काफी मदद कर सकता है। ये चेहरे को मॉइश्चराइज करता है और त्वचा को हाइड्रेट रखता है।

Arrow

इस मौसम में अपने चेहरे की निखार का अच्छे से ख्याल रखें. बेदाग निखार के इन टिप्स के साथ-साथ खुद के खान-पान का भी ध्यान रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह ले.