लड़कियों को सजने-संवरने का बहुत शौक होता है. इसके लिए वे कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट को यूज़ करके मेकअप करती है.

Arrow

कुछ लड़कियों को सुंदर दिखने के लिए घंटों मेकअप करना नहीं पसंद होता, जिनके लिए आज हम कुछ कमाल के ब्यूटी हैक्स लाए हैं.

Arrow

Hacks no. - 1.

मल्टीपर्पज ब्यूटी प्रोडक्ट्स-अगर आप ढ़ेर सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने और इस्तेमाल करने से बचना चाहती हैं तो आप ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदें जो एक से ज्यादा काम करते हैं.

Arrow

मेकअप वाइप्स-  मेकअप वाइप्स को आप अपने बिस्तर के पास रखें, इससे आपको उठना भी नहीं पड़ेगा और आप मेकअप भी उतार लेंगी.

Hacks no.- 2.

Arrow

बेबी पाउडर-  अगर आपको किसी पार्टी में जाना है और आपका बाल ऑयली है तो आप बेबी पाउडर को बालों पर छिडक सकते है इससे आपका बाल खिल जायेगा.

Arrow

Hacks no.-3.

Hacks no.-4.

पेट्रोलियम जेली- पेट्रोलियम जेली को हमेशा अपने साथ रखें.पेट्रोलियम जेली की मदद से आप फटे होंठ, रूखी त्वचा, मेकअप फैलने पर उसे हटाना और भी कई काम कर सकते हैं.

Arrow

जूड़ा- अगर आप नए-नए हेयरस्टाइल बनाना कठिन मानते है तो जुड़ा बनाये, इससे आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.

Arrow

Hacks no.-5.

अगर आप ज्यादा मेकअप करना नही चाहते और चेहरे पर नैचुरल ग्लो भी चाहते है तो एक टमाटर को काटकर शहद के साथ अपने फेस पर मसाज करे और 15 मिनट बाद धो ले.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी विशेषज्ञ की राय नहीं हैं. हम किसी प्रकार का दावा नही करते है.

घर पर पाए पार्लर जैसा ग्लो इन घरेलु tips and trick से.

Arrow
Arrow