खूबसूरत दिखने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप महंगे प्रोडक्ट का यूज़ करें या पार्लर जाएं। कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर भी चेहरे को निखारा जा सकता है।

Arrow

गर्मी के कारण आपका स्किन रुखा और बेजान हो जाता है तो जरुरी है कि आप अपने स्किन की खास तरीके से ख्याल रखें ताकि इसे आप सही पोषण दे सकें.

Arrow

स्किन केयर- 

स्किन केयर सबसे पहला और जरुरी काम है कि आप हेल्दी खाना खाए, खूब पानी पियें ताकि आपका स्किन हाईड्रेट रहें और natural चीजे यूज़ करें.

Arrow

Tips no. - 1.

एलोवेरा को बीच से काटकर इसके गुदे को अपने चेहरे पर मले और 20 मिनट बाद साफ पानी से धो ले. इससे चेहरे पर गजब का निखार आएगा.

Arrow

एक कटोरी में थोड़ा सा नींबू का रस, एक चम्मच शहद और एक चम्मच जैतून का तेल लेकर मिला ले। इसे साफ सूती कपड़े या रुई से पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा धो लें।

tips no.- 2.

Arrow

एक कटोरी में चंदन का पाउडर, हल्दी और थोड़ा सा गुलाबजल लेकर अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को कुछ देर चेहरे पर लगे रहने के बाद साफ कर लें। चेहरा  निखरने लगेगा।

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

शहद आपके चेहरे में कसाव लाता है तो आप दही और शहद के मिश्रण को फेस पर लगाये. ये आपके फेस को उचित पोषण के साथ निखार देता है.

Arrow

एक केला को मसलकर उसमे मुल्तानी मिट्टी, चन्दन पाउडर तथा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे पुरे चेहरे पर लगाये. सूखने के बाद साफ कर लें.

Arrow

tips no.-5.

बेदाग निखार के लिए  इस tips को हफ्ते में 2 बार यूज़ करें. सभी पेस्ट और पैक लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आंखों को छोड़कर चेहरे के बाकी हिस्से पर लगाना है।

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.