हर महिला चाहती है की उनका चेहरे बेदाग और ग्लोविंग हो. इसके लिए वे पार्लर जाकर महंगे फेसिअल कराती है लेकिन इससे बेहतर होममेड फेस पैक होता है.
Arrow
आज हम आपको ऐसे फेसमास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप ग्लोइंग स्कीन पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं।
Arrow
स्किन केयर-
स्किन केयर-
स्किन केयर में आप केमिकल युक्त प्रोडक्ट यूज़ ना करके homemade face pack का यूज़ करे. ये आपके फेस को कोई हानि नहीं पहुंचता है और नैचुरल ग्लो देता है.
Arrow
Tips no. - 1.
मलाई और शहद- 1-1 चम्मच मलाई और शहद मिलकर पेस्ट बना लें. इसे पुरे चेहरे पर लगाये तथा 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
Arrow
बेसन, मलाई और हल्दी-
1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच मलाई और चुटकी भर हल्दी मिला ले. अब इसे अपने फेस पर लगाये. सूखने के बाद साफ पानी से धो लें.
tips no.- 2.
Arrow
एलोवेरा और नींबू- एलोवेरा जेल में थोड़ा निम्बू का रस डालकर अपने पुरे चेहरे पर लगाये. 10 मिनट के बाद चेहरे को साफ कर लें.
Arrow
tips no.-3.
tips no.-3.
tips no.-4.
शहद आपके चेहरे में कसाव लाता है तो आप अपने फेस पर शहद का मसाज भी कर सकते है. ये चेहरे को टाईट के साथ चमकदार बनता है.
Arrow
केला और शहद- आधा केला को मसलकर उसमें शहद मिला ले और इसे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाये और सूखने पर धो लें.
Arrow
tips no.-5.
बेदाग निखार के लिए इस tips को हफ्ते में 2 से 3 बार जरुर फोलों करे. साथ ही संतुलित आहार लें. हमेशा तनाव मुक्त रहें तथा खुद का ख्याल रखें.
Arrow
अस्वीकरण:-
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. कोई समस्या हो तो doctor से सलाह ले.