हर कोई खुबसुरत दिखना चाहता है तथा हर किसी को अपनी खूबसूरती का ख्याल रखना चाहिए. हम आपको कॉफ़ी के फेस पैक के बारे में बताएँगे जिससे आप अपने स्किन को ग्लो कर पाएंगे.

Arrow

चेहरे पर कॉफ़ी के फेस पैक लगाने से स्किन की चमक बढ़ती है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।

Arrow

Tips no. - 1.

दूध के साथ- एक कटोरी में एक-एक चम्मच दूध तथा कॉफ़ी पाउडर को मिलाकर फेस और गर्दन पर लगाये फिर 10-15 मिनट बाद पानी से धो ले.

Arrow

एलोवेरा जेल के साथ- दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर मिलाकर face एवं गर्दन पर लगाये.

tips no.- 2.

Arrow

शहद के साथ-  दो चम्मच शहद के साथ एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर मिलाकर अपने face एवं गर्दन पर लगाये तथा सूखने पर धो लें.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

नींबू के साथ- कॉफी पाउडर और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए बराबर मात्रा में कॉफी और नींबू का रस मिलाएं। अच्छी तरह फेंट लें, फिर चेहरे पर लगाएं।

Arrow

tips no.-5.

नारियल तेल के साथ- एक बड़ा चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे face पर लगाये.

Arrow

इस पेस्ट को face पर लगाये और फिर कुछ मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में रगड़कर छुड़ायें और साफ पानी से धो लें.

Arrow

बेदाग निखार के लिए face care  के साथ-साथ खुद के खान-पान का ख्याल भी रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे. तनाव मुक्त रहें.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.