हर कोई खुबसूरत दिखना चाहता है तो आज हम आपको बताएँगे की गर्मी में अपने चेहरे पर ice मसाज कैसे करें.

Arrow

स्किन केयर- 

हेल्दी, ग्लोविंग और स्लॉटलेस स्किन पाने के लिए लोग क्या नहीं करते लेकिन कई बार घरेलु नुस्खे बहुत ही काम के होते है.

Arrow

Tips no. - 1.

 ऐसे में आप अपने फेस के हेल्थ को मेंटेन करने के लिए फेस पर बर्फ से मसाज कर सकते है.

Arrow

बर्फ से लगभग एक या दो मिनट तक फेस पर अच्छे तरह से मसाज करें. बाद में रूखेपन को दूर करने के लिए मॉइश्‍चराइजर लगाये.

tips no.- 2.

Arrow

बर्फ लगाने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है जिससे चेहरे पर चमक आती है और फ़ाईन लाइंस भी कम होती है.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

गर्मी में मेकअप के बह जाने से कई लोग परेशां रहते है. ऐसे में आप मेकअप से पहले ice मसाज करले इससे मेकअप लम्बे समय तक बरक़रार रहेगा.

Arrow

एक्स्ट्रा फायदे-

आप अपने eyes पर ice मसाज जरुर करें क्युकी ज्यादा देर तक लैपटॉप या mobile पर कम करने से होने वाली थकान को दूर करता है और फ्रेश फिल कराता है.

Arrow

ऑयली स्किन होने के कारण आपके फेस पर जो पिम्पल निकली है बर्फ इससे भी आपको राहत दिलाएगी.

Arrow

बेदाग निखार के लिए फेस पर ice मसाज के साथ-साथ खुद के खान-पान का ख्याल रखें, हमेशा हेल्दी खाएं व हेल्दी रहें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.