Arrow
अंडा उबालने का सही तरीका जानते है आप याद रखे ये बात
नास्ते में लोग उबले हुए अंडे का सेवन करना पसंद करते है
अंडे उबालने वक्त पता नहीं लगता है की वह उबल चुका है या नहीं कई बार वह अन्दर से कच्चा रह जाता है तो कई बार उबाल कर पानी में ही चिलका छोड़ देता है
तो आइये जानते है अंडे उबालने का यही तरीका क्या है
अंडे चाहे कोई भी हो इसे अधिकतम 14 मिनट तक का समय सही माना जाता है
अगर हाफ बोइले करना है तो 10 मिनट उबलने के बाद सीधा ठन्डे पानी में डाल दीजिये
वही अगर आप अंडे को 15 मिनट तक उबलेंगे तो यह परफेक्ट अच्छी तरह उबल जाएगा