हर कोई खुबसूरत दिखना चाहता है तो आज हम आपको बताएँगे चेहरे पर बिना मेकअप के ग्‍लो लाने का बेस्ट तरीका.

Arrow

स्किन के लिए- 

स्किन के लिए हम बहुत पैसे खर्च करते है और केमिकल युक्त प्रोडक्ट यूज़ करते है तो आज इसके लिए हम कुछ घरेलु नुस्खे बताते है.

Arrow

Tips no. - 1.

जितना हो सके मेकअप प्रोडक्ट का कम इस्तेमाल करें. इससे आपके जवां त्वचा की उम्र बढती है और कोई बुरा असर भी नहीं पड़ता है.

Arrow

आलू के इस्‍तेमाल से स्किन  से डार्क स्पॉट्स, पिंग्मेंटेशन और टैनिंग की परेशानी दूर होती है तथा ग्लो भी आता है.

tips no.- 2.

Arrow

ऑयली स्किन हो या रुखी सबके लिए होममेड face pack का इश्तेमाल करे. जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली है वे भी homemade face pack लगाये.

Arrow

नारियल तेल-  कील-मुंहासे के लिए नारियल तेल में  कपूर मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं । 10 मिनट बाद पानी से धो लें।

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

मलाई और हल्दी-  मलाई में एक चुटकी हल्दी पाउडर और 1/4 चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर हलके हाथों से गोलाई में मलें।

Arrow

एक्स्ट्रा फायदे के लिए-

आप अपने face पर एलोवेरा जेल या अपने गार्डन के ताजे एलोवेरा को नियमित लगाये. इसके गुण आपके face पर गजब के निखार लाती है.

Arrow

चेहरे पर बिना मेकअप के ग्‍लो तथा बेदाग निखार के लिए फेस pack  के साथ-साथ खुद के खान-पान का ख्याल भी रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.

Arrow

नोट:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.

10 घरेलु उपाय जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी.

Arrow
Arrow