गर्मी में चेहरे की देखभाल करना बेहद ही जरुरी है. तो आज हम आपको कुछ tips के बारे में बताएगें जिसे फोलों कर आप चेहरे पर ग्लो पाएंगे..
गर्मी में आपको स्किन का अच्छे से ध्यान रखना होता है तो स्किन की रक्षा तथाफेस क्लीनअप के लिए अब आपको पार्लर जाने की जरुरत नहीं.
Tips no. - 1.
सबसे पहले अपना चेहरा फेस वॉश का इस्तेमाल करते हुए धोएं. इसके बाद साफ तौलिये के इस्तेमाल से हलके हाथों से चेहरा पोंछ लें.
अब चेहरे पर क्लीनजर का इस्तेमाल करें. पूरे चेहरे पर क्लीनजर लगा लें हाथों में थोड़ा सा क्लींजिंग मिल्क मिला लें और हलके हाथों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मालिश करें.
tips no.- 2.
आप अपनी स्किन के अनुसार स्क्रब का इस्तेमाल करें. उंगलियों में थोड़ा सा स्क्रब लें और हलके हाथों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मालिश करें.
tips no.-3.
tips no.-3.
tips no.-4.
स्क्रब के बाद अब स्टीम लें. आप एक बर्तन में पानी उबाल कर और फिर सिर को तौलिये से ढककर भी 10 मिनट स्टीम ले सकते हैं.
tips no.-5
अपनी स्किन के अनुसार फेस पैक लगा लें. इस फेस पैक को चेहरे पर कम से कम 10 मिनट तक लगा रहने दें. फिर बाद में साफ कर ले.
अब चेहरे पर टोनर (जैसे-गुलाबजल) लगाएं. रुई के फाहे में गुलाब जल लेकर इसे आँखों और होंठ को छोड़कर पूरे चेहरे पर लगाएं.
tips no.-6.
स्किन टाइप के अनुसार अच्छी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. इन सब के साथ-साथ खानपान का भी ख्याल रखें तथा हमेशा खुश रहें.
नोट:-
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.
10 उपयोगी घरेलु tips जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी.