खूबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता. महिलाएं खूबसूरती के लिए न जाने कौन-कौन से उपाय अपनाते हैं. 

Arrow

अपने चेहरे पर ग्लो चाहते हैं तो इन ब्यूटी टिप्स को आप नियमित आजमाएं, आपका चेहरा बेदाग और आकर्षक लगने लगेगा।

Arrow

मेकअप को अवॉयड करें -

मेकअप को हटाकर ही सोये, मेकअप के साथ सोना स्किन की कई समस्याएं पैदा कर सकता हैं. कई महिलाये मेकअप में ही सोती है.

Arrow

सुंदर हाथ चाहिए तो सोने से पहले हाथों को गर्म पानी और साबुन से धोएं. इसके बाद एक सॉफ्ट कपड़ा से अच्छी तरह सुखाएं. तब अच्छी हैंड क्रीम को लगाकर सो जाएं.

हैंड क्रीम- 

Arrow

चेहरे की खूबसूरती पानी है तो टोनर का इश्तेमाल करना चाहिए. इससे आपकी त्वचा की नेचुरल पीएच लेवल ठीक होती है.

Arrow

face की गंदगी साफ करें-

आंखों का खयाल रखना भी आजकल काफी जरूरी है. जब भी सोने जाएं, उससे पहले आंखों में आई क्रीम जरूर लगाएं.

Arrow

आई क्रीम लगाएं –

बालों को  बांधकर सोएं-

हमेशा बाल बांधकर ही सोना चाहिए, क्योंकि अगर बाल खुले हैं तब तेल और गंदगी आपके चेहरे पर मुंहासे की समस्या पैदा कर सकती हैं.

Arrow

ग्लोइंग स्किन के लिए -

इसके लिए आप होम मेड  फेस pack अपने चेहरे पर कम-से-कम हफ्ते में दो बार लगायें. बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा.

Arrow

बेदाग निखार के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे. साबुन का प्रयोग face पर ना करें. नेचुरल चीजें यूज़ करें. अपने खानपान का ख्याल रखें तथा तनाव मुक्त रहें.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी विशेषज्ञ की राय नहीं है. कोई समस्या हो तो doctor से सलाह आवश्य ले.