हर कोई खुबसुरत दिखना चाहता है तो ऐसे में यदि आपके चेहरे पर कोई दाग-धब्बा या पिम्पल है तो आपका चेहरा ख़राब दिखता है तो चलिए इससे छुटकारा पाने का उपाय जानते है.

Arrow

स्किन  केयर के लिए- 

चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए हम कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए आज हम चेहरे पर मेथी लगाने के फायदे के बारे में जानते है-

Arrow

no. - 1.

मेथी के पानी के पोषक तत्व स्किन पर जमने वाले ऑयल को कंट्रोल करते हैं, जिससे पिंपल्स को आने से कंट्रोल किया जा सकता है।

Arrow

मेथी के पानी में फाइबर, जिंक और विटामिन सी होता है, जो आपके उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों को कम करता है.

no.- 2.

Arrow

चेहरे की रंगत को निखारने में मददगार- धूल-मिट्टी और सूरज की हानिकारक किरणों से खोई हुई रंगत को निखारने में मदद करता है.

Arrow

no.- 3.

हर प्रकार के स्किन लिए घरेलु नुस्खे मददगार है तो मेथी के दाने जितना खाने का स्वाद बढ़ाने के काम आते हैं, उतना ही स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं

Arrow

no.-4.

मेथी त्वचा की कोशिकाओं को मजबूत बनाने और डैमेज हो चुकी कोशिकाओं को ठीक करने में मदद करता है तथा चेहरे पर निखार लाता है.

Arrow

एक्स्ट्रा फायदे के लिए-

2-4 चम्मच मेथी को एक कटोरी में पुरे रात के लिए भिगो दे फिर छानकर इसके पानी को टोनर के रूप में यूज करे या इसका face pack भी बनाकर लगा सकते है.

Arrow

बेदाग निखार के लिए इन नेचुरल और घरेलु तरीके से आप अपने स्किन को हर प्रॉब्लम से निजात दिला सकते है.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह ले.