Arrow

                                          आम खाने से पहले जरूर करें ये काम मजा दुगुना होने के साथ मिलेंगे कई फायदे

गर्मी के मौसम में मीठा रसीला आम का मजा सभी लेते है

अजर आप आम खाने जा रहे है तो ऐसे हेल्दी बनाने और इसका स्वाद बढ़ाने के लिए भिगो कर रख दे

आम काटने से पहले ऐसे 2-3 घंटे पानी में डाल कर रखना जरुरी है

आम को भिगो कर खाने से इसकी सारी हिट निकल जाती है जिस कारण आम गर्मी नहीं करता है

आम को भिगोने से उनमें मौजूद एक्स्ट्रा फाइटिक एसिड निकल जाता है ऐसे पोषक तत्वों के बेहतर  अवशोषण में मदद मिलता है

भिगोने के बाद आपको आम के स्वाद में  फर्क नजर आएगा और ये भी स्वादिस्ट लगेगा

चाहती हैं अगर घुटनों तक लंबे बाल, तो आजमाएं ये उपाय