जब भी आप सेल‍िब्र‍िटीज की त्‍वचा देखते है तो आपको भी लगता होगा क‍ि आख‍िर उनकी त्‍वचा इतनी साफ और ग्‍लोइंग कैसे द‍िखती है? चल‍िए जानते हैं कुछ खास ट‍िप्‍स.

Arrow

कुछ सेल‍िब्रि‍टीज ब‍िना मेकअप भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। खूबसूरत नजर आने के ल‍िए ढेर सारा खर्चा करने की जरूरत भी नहीं होती है, बस कुछ जरुरी रूटीन को फोलो करके भी नेचुरल ग्लो पा सकते है.

Arrow

स्किन  केयर के लिए- 

मेकअप के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से बचने के ल‍िए स‍िलेब्र‍िटीज को त्‍वचा का खास ख्‍याल रखनी होती है तो आइये जानते हैं कुछ आसान ट‍िप्‍स-

Arrow

Tips no. - 1.

त्‍वचा को हेल्‍दी बनाने के ल‍िए सबसे पहले शरीर में पानी की मात्रा बढ़ाएं। पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन करने से त्‍वचा को रूखा होने से बचाया जा सकता है।

Arrow

स‍िलेब्र‍िटीज की फ‍िट बॉडी और चमकती त्‍वचा का सीक्रेट उनकी डाइट भी है तो अपनी डाइट में फाइबर र‍िच फूड्स, प्रोटीन, हरी सब्‍ज‍ियां शाम‍िल करें। जंक और ऑयली फूड्स से बचें।

tips no.- 2.

Arrow

शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के ल‍िए अच्छी नींद लें. कम-से-कम 7-8 घंटे सोये. नींद न पूरी करने के कारण हार्मोन्‍स असंतुल‍ित हो जाते हैं। ये त्‍वचा और शरीर के ल‍िए सही नहीं है।

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

स‍िलेब्रि‍टीज जैसी त्‍वचा चाहते हैं, तो त्‍वचा को हमेशा साफ रखें। मेकअप को त्‍वचा पर ज्‍यादा समय के ल‍िए न रहने दें।

Arrow

एक्स्ट्रा फायदे के लिए करें-

त्‍वचा में कसावट बनाए रखने के ल‍िए कसरत और योगा को अपने रूटीन में शाम‍िल करें. रोजाना कम से कम 40 म‍िनट टहलने जाएं.

Arrow

इन ट‍िप्‍स की मदद से आप भी स‍िलेब्र‍िटीज जैसी त्‍वचा पा सकते हैं। बेदाग निखार के लिए खुद के खान-पान का ख्याल भी रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह ले.