Arrow

                                                                                 बालों को घना बनाएँगे यह घरेलू उपाय

नारियल का तेल

नारियल के तेल में निम्बू का रस मिलाकर बालों पर लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है

प्याज का रस

प्याज के रस के मालिस से बाल घने होते हैं

एलो वेरा

एलो वेरा का सेवन करने से बाल घने एवं मुलायम होते हैं

मेथी

मेथी के दानों का इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है

आलू के रस

आलू के रस को बालों में लगाने से बाल घने होने के साथ साथ मजबूत होती है

तिल के तेल

तिल के तेल के मालिस से बाल घने होते हैं

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. कोई समस्या हो तो doctor से सलाह ले.