हर कोई खुबसुरत और बेदाग दिखना चाहता है तो इसके लिए आपको कुछ न कुछ करना होगा जिससे अपने चेहरे पर नेचुरल चमक आये और आप खुबसुरत दिखें.

Arrow

स्किन  केयर के लिए- 

आज हम आपको बताते है की कैसे आप घरेलु उपाय से अपने स्किन को परफेक्ट निखार दे सकते है तो चलिए जानते है उस घरेलु नुस्खे के बारे में--

Arrow

Tips no. - 1.

कच्चा दूध- जी हाँ, हर किसी के किचेन में दूध होता है जिसमे विटामिन, कैल्शियम, पोटैशियम, बायोटिन पाया जाता है तो स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने में काफी मदद करता है.

Arrow

कच्चे दूध में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर अपने face पर लगाये. 20-25 मिनट बाद धो ले. ये आपके चेहरे की डलनेस को कम करने में काफी मदद करेगी.

tips no.- 2.

Arrow

कच्चा दूध एक बेहतरीन क्लींजर का कम करता है. लोग मार्केट वाली क्लींजर यूज करते है लेकिन आप face clean करने के लिए दूध का यूज कर सकते है.

Arrow

tips no.-3.

हर प्रकार के स्किन लिए घरेलु नुस्खे मददगार है तो आप इन नुस्खे को फॉलो कर सकते है और अपने face को नेचुरल ग्लो दे सकते है.

Arrow

tips no.-4.

चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए भी कच्चा दूध अच्छा विकल्प है. टैनिंगवाले हिस्से पर दूध लगाइए और 30 मिनट के बाद पानी से धो लीजिए. बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा.

Arrow

एक्स्ट्रा फायदे के लिए-

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो भी आप कच्चे दूध लगाइए. बस आपको रात में सोने से पहले दूध को face पर लगा लेना ताकि इसमें पाए जाने वाला तत्व आपकी स्किन को मुलायम बना सके.

Arrow

बेदाग निखार के लिए इन सभी नुस्खे के साथ-साथ खुद के खान-पान का ख्याल भी रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह ले.