हर कोई निखरी त्वचा की चाहत रखता है और खुबसूरत दिखना चाहता है तो आज हम आपको बताएँगे की गर्मी में अपने चेहरे का ख्याल किस तरीके से रख सकते है.
स्किन केयर के लिए-
स्किन केयर के लिए-
गर्मी में चेहरे की ख़ूबसूरती को मेंटेन रखना बहुत मुश्किल हो जाता है. तो आज हम आपको कुछ face पैक के बारे में बताएँगे.
Tips no. - 1.
गर्मी के दिनों में अपने चेहरे पर थोड़े-से हल्दी पाउडर को नींबू के रस के साथ मिक्स करके लगाएं. फिर 30 मिनट के बाद धो लें.
आलू टैनिंग के लिए कारगर होता है. इससे त्वचा पर पड़े काले धब्बे धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं. आप चाहें तो इसे पीसकर पेस्ट बनाकर लगा सकती हैं.
tips no.- 2.
टमाटर को पीसकर उसका रस निकाल लें. इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट के बाद धो लें. ऐसा नियमित रूप से करने पर त्वचा में निखार आता है.
tips no.-3.
tips no.-3.
हर प्रकार के स्किन लिए होममेड face pack मददगार है तो गर्मी में आप इन face पैक को यूज़ कर सकते है और अपने face को नेचुरल निखर दे सकते है.
tips no.-4.
चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए नींबू अच्छा विकल्प है. टैनिंगवाले हिस्से पर नींबू का रस लगाइए और 30 मिनट के बाद पानी से धो लीजिए. बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा.
एक्स्ट्रा फायदे के लिए क्या करें-
गर्मी में आम का सीज़न रहता है तो आप उसका फेस पैक बनाएं. इसके लिए आम का गूदा निकालें और उसमें कोल्ड क्रीम और थोड़ा-सा ठंडा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद धो लें.
चिलचिलाती धूप में अपने चेहरे की रंगत फीकी पड़ी न पड़ने दें. बेदाग निखार के लिए फेस pack के साथ-साथ खुद के खान-पान का ख्याल भी रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.
अस्वीकरण:-
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह ले.