हर महिला को गोरी और बेदाग त्वचा हमेशा आकर्षित करती हैं। वह चाहती हैं कि उनकी भी त्वचा ऐसी ही रहे. रंगत निखारने के लिए कई ऐसी घरेलू चीजें हैं, जिसे आप ट्राई कर सकती है.
स्किन केयर के लिए-
स्किन केयर के लिए-
हर किसी के लिए घरेलु नुस्खे बेस्ट साबित हो सकते हैं, तो चलिए जानते हैं गोरी त्वचा के लिए किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Tips no. - 1.
गोरी त्वचा के लिए संतरे के छिलके के पाउडर में दूध मिलकर अपने चेहरे पर लगाये और 10 मिनट बाद सर्कुलर मोशन में स्क्रब करते हुए छुड़ाए.
आंवला और एलोवेरा दोनों ही त्वचा के लिए चमत्कारी बताया गया है. इसके लिए 1 चम्मच आवला के जूस में एलोवेरा जेल मिलकर चेहरे पर लगाये और 15 मिनट बाद धो लें.
tips no.- 2.
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप दही और शहद का face पैक लगा सकती है, इसे लगाने के कुछ देर बाद चेहरे पर सर्कुलर मोशन में रब करे और 10-15 मिनट बाद धो ले.
tips no.-3.
tips no.-3.
tips no.-4.
आलू का रस बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी डार्क स्किन को लाइट करने का काम करता है तो आप अपने face पर आलू का रस या इसका स्लाइड भी लगा सकती है.
tips no.- 5.
टमाटर आपके चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद है तो एक टमाटर को बिच से काटकर उसपर शहद डालकर अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाये और 15-20 मिनट बाद धो ले. इससे आपका चेहरा चमकने लगेगा.
एक्स्ट्रा फायदे के लिए क्या करें-
एलोवेरा चेहरे को सुन्दर और चमकदार बनाने में काफी मदद कर सकता है। ये चेहरे को मॉइश्चराइज का भी कम करता है, इसे आप रोज लगा सकते है.
इस मौसम में अपने चेहरे का अच्छे से ख्याल रखें. बेदाग निखार के इन टिप्स के साथ-साथ खुद के खान-पान का भी ध्यान रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.
अस्वीकरण:-
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह ले.