हर किसी को सुन्दर एवम निखरती त्वचा पसंद है तो आज हम आपको बतायेंगें.
चेहरे पर गजब की निखार लाने के कुछ घरेलु tips.
Arrow
स्किन केयर
स्किन केयर
आप अपने चेहरे का बेहतर तरीके से ख्याल रखे ताकि आपका स्किन बेदाग और खुबसूरत दिखे तो आप कुछ नेचुरल होम मेड रेमेडी को फोलों करें.
Arrow
टाईट एवं बेदाग स्किन के लिए -
ज्यादातर आप नेचुरल चीजे का यूज़ करे. ये आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता और स्किन को ग्लो देता है.
Arrow
मुलतानी मिट्टी के फेस पैक बनाकर लगाये -
ये आपके चेहरे को सही पोषण के साथ ठंढक भी देता है.
tips -
Arrow
ऑयली स्किन के लिए भी ये मददगार है. जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली है वे इसे दूर करने के लिए चेहरे पर लगा सकते है.
Arrow
बेसन में हल्दी तथा दूध मिलकर face pack बना ले और अपने चेहरे पर लगाये. सूखने के बाद साफ कर लें.
Arrow
बेसन का फेस पैक-
बेसन का फेस पैक-
सनबर्न
से छुटकारा:-
अगर आपका चेहरा धुप की तेज किरणों का शिकार हो गया है तो ऐसे में आप नीम, तुलसी, हल्दी तथा निम्बू का रस के face pack बनाकर लगाये.
Arrow
एक्स्ट्रा फायदे के लिए क्या करें-
इसके लिए आपको हनी मिल्क और बेसन के फेस pack को अपने चेहरे पर लगाना है और 10-15 मिनट बाद साफ पानी से धो लेना है.
Arrow
बेदाग निखार के लिए फेस pack के साथ-साथ खुद के खान-पान का ख्याल भी रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.
Arrow
अस्वीकरण:-
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.