हर कोई खुबसुरत दिखना चाहता है और अब इस प्रदुषण में अपने खूबसूरती का ख्याल रखना बेहद जरुरी हो गया है. 

Arrow

खूबसूरती निखारने में अक्‍सर घरेलू चीजें बहुत काम आती है तो चलिए जानें कुछ ऐसे ब्‍यूटी ट‍िप्‍स जो आपकी दादी मां भी आपको बताती होंगी।

Arrow

स्किन केयर- 

धूल मिट्टी और खानपान की वजह से अक्सर त्वचा पर कई तरह की समस्या होती रहती हैं तो इन समस्याओं को दूर करने के लिए स्किन का केयर करें इन tips से.

Arrow

Tips no. - 1.

पिंपल्स पर एंटी-बैक्टीरियल प्लास्टर लगाएं-  चेहरे पर पिम्पल आना आम बात है तो अपने पिम्पल को दबाये नहीं इसपे एंटी-बैक्टीरियल प्लास्टर लगाएं.

Arrow

दही का फेस पैक- दही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच निम्बू का रस और दही मिला ले. अब इसे अपने फेस पर लगाये. सूखने के बाद साफ पानी से धो लें.

tips no.- 2.

Arrow

चेहरे को साफ करने के लिए बेसन लगाएं- दही के साथ बेसन को मिलकर फेस पर लगाये इससे आपका चेहरा साफ हो जायेगा.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

गुलाबी होंठ- यदि आपके होंठ काले हो गए है तो चीनी में कॉफी पाउडर डालकर मिला लें और उसमें जैतून या नारियल का तेल डालकर धीरे-धीरे होंठो पर लगाएं, होंठ गुलाबी हो जाएगी.

Arrow

पेट्रोलियम जेली से हटाएं ब्लैकहेड्स- ब्लैक हेड्स हटाने के लिए पेट्रोलियम जेली बेहद फायदेमंद होता है।

Arrow

tips no.-5.

बेदाग निखार के लिए इन tips को हफ्ते में 2 बार जरुर फोलों करे. साथ ही संतुलित आहार लें. हमेशा तनाव मुक्त रहें तथा खुद का ख्याल रखें.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. कोई समस्या हो तो doctor से सलाह ले.