हर कोई खुबसूरत दिखना चाहता है तो आपके खूबसूरती में चार चाँद लग जाती है यदि आपका गाल गुलाबी है.

Arrow

आज हम आपको कुछ घरेलु नुस्खे बताएगें जिसकी help से आप अपना face के गालों को गुलाबी कर पायेगें.

Arrow

Tips no. - 1.

अगर आपके गालों के नैचुलर गुलाबी ग्लो खो गया है तो इसे homemade फेस पैक से वापस ला सकते है.

Arrow

चुकंदर- गालों को गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर का फेस पैक लगाये. इसे बनाने के लिए आप आधा चम्मच चुकंदर पाउडर या ना हो तो पेस्ट, आधा चम्मच मलाई और गुलाब जल को मिलकर पेस्ट बनायें.

tips no.- 2.

Arrow

अब आप चेहरे को अच्‍छी तरह से साफ करके इस face pack को अपने पुरे face पर लगाये तथा 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरे को धो ले.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

अगर आपकी स्किन dry है तो आप इस रूखेपन को दूर करने के लिए भी इसका फेस पैक शहद के साथ बनाकर लगाये, ये बहुत अच्छा निखार देगा.

Arrow

मसूर दाल  का फेस पैक-

अपने फेस के गुलाबी निखार के लिए आप मसूर दाल का फेस पैक यूज़ कर सकते है.इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मसूर दाल पाउडर, 2 चम्मच दही तथा 1 चम्मच गुलाबजल मिलकर पेस्ट बनाये.

Arrow

अब इस face pack को अपने चेहरे पर अच्छे तरह से लगायें और 10-15 मिनट बाद पानी से अपने फेस को धो लें. अच्छे परिणाम के लिए इसे हफ्ते में 2 बार लगायें.

Arrow

बेदाग निखार के लिए फेस pack  के साथ-साथ खुद के खान-पान का ख्याल रखें, हमेशा हेल्दी खाएं व हेल्दी रहें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.