हर कोई खुबसुरत और बेदाग दिखना चाहता है तो इसके लिए आपको कुछ न कुछ करना होगा जिससे अपने चेहरे पर नेचुरल चमक पा सकेंगे.

Arrow

स्किन  केयर के लिए- 

ग्लोविंग स्किन किसी महंगे प्रोडक्ट से नहीं बस अच्छे खानपान और घरेलू उपायों की मदद से आप पा सकती हैं। तो चलिए जानते है उस घरेलु नुस्खे के बारे में -

Arrow

Tips no. - 1.

शहद- ये आपके चेहरे पर नरमी लाने में काफी मदद करता है. इसलिए आप अपने चेहरे पर शहद से कुछ समय तक मसाज करे फिर गुनगुने पानी से धो लें. इससे तुरंत ही बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा.

Arrow

बेसन प्राकृतिक रूप से मृत कोशिकाओं को हटाता है और चेहरे पर निखार लाता है. एक चम्मच बेसन को दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाये.इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

tips no.- 2.

Arrow

जैतून का तेल त्वचा के लिए एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है और यह त्वचा की एजिंग रोकने में मदद करता है. जैतून का तेल त्वचा को ड्राइनेस और डैमेजर से बचाता है।

Arrow

tips no.-3.

हर प्रकार के स्किन लिए घरेलु नुस्खे मददगार है तो आप इन नुस्खे को फॉलो कर सकते है और अपने face को नेचुरल ग्लो दे सकते है.

Arrow

tips no.-4.

साफ, सुंदर और निखरी त्वचा पाने के लिए कच्चा दूध सबसे सही है. चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए भी कच्चा दूध अच्छा विकल्प है.

Arrow

एक्स्ट्रा फायदे के लिए-

एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट रखता है. एलोवेरा की पत्तियों को धीरे-धीरे खुरचें और इसे अपनी त्वचा पर लगाएं. 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर त्वचा को ठंडे पानी से धो लें।

Arrow

बेदाग निखार के लिए इन सभी नेचुरल तरीके के साथ-साथ खुद के खान-पान का ख्याल भी रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह ले.