हर महिला खुबसुरत दिखने के लिए मेकअप करती है तो यदि आप मेकअप को लम्बे समय तक बरकार और फ्रेश रखना चाहती है अपनाये ये ट्रिक्स.
Arrow
अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगीं तो आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। वहीं इन बातों का ध्यान रखने के बाद आपका मेकअप काफी नेचुरल दिखेगा।
Arrow
मेकअप से
पहले स्किन केयर-
मेकअप से
पहले स्किन केयर-
मेकअप से पहले आप अपने चेहरे पर बर्फ से मसाज करे. ये फेस से ऑयल को रिमूव करता है और फ्रेश दिखाता है.
Arrow
Tips no. - 1.
मेकअप से पहले चेहरे को साफ करें. इसके लिए दूध को रुई से अपने चेहरे पर लगाये और फिर फेसवाश कर लें.
Arrow
लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों को स्क्रब कर लें। इसके बाद होठों पर लिपबाम लगाएं। तब लिपस्टिक लगाये, ये लंबे समय तक टिकेगी
।
tips no.- 2.
Arrow
हर किसी को मेकअप के साथ अच्छे बेस की जरूरत होती है। ऐसे में आप त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए स्किन पर कम मात्रा में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
Arrow
tips no.-3.
tips no.-3.
tips no.-4.
हर किसी की स्किन टाईप अलग-अलग होती है तो स्किन के अनुसार ही मेकअप सलेक्ट करना चाहिए.
Arrow
मेकअप करने से पहले आपको मेकअप प्रोडक्ट की जानकारी ले लेनी चाहिए की क्या ये आपके स्किन के लिए उपयुक्त है या नहीं, कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा है.
Arrow
tips no.-5.
हमेशा मौके के अनुरूप ही मेकअप करें. मेकअप ऐसा करे कि आपका नैचुरल beauty झलके और आपके आउटफिट के लिए पर्फेक्ट हो.
Arrow
अस्वीकरण:-
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. कोई समस्या हो तो doctor से सलाह ले.