चेहरे पर नैचुरल ग्लो किसे नहीं पसंद, हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है और हर किसी को सुन्दर दिखने का हक़ है.

Arrow

त्वचा पर प्राकृतिक निखार पाने के लिए आप कई तरह के टिप्स फॉलो कर सकते हैं. ये टिप्स आपको त्वचा संबंधित समस्याओं से बचाने में भी मदद करेंगे.

Arrow

लिप बाम-

लिप बाम ठंडे तापमान, प्रदूषित हवा और यूवी किरणों से बचाने का काम करता है. आपको जब भी लगे की आपके होंठ रूखें हैं, इसका इस्तेमाल करें.

Arrow

मेकअप की शुरुआत सही प्रोडक्ट्स के ही करें. सबसे पहले चेहरे के लिए वॉटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल जरुर करें.

मेकअप- 

Arrow

त्वचा को हेल्दी रखने के लिए ये जरूरी है कि आप हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन पर्याप्त करें. दिन में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी से जरूर पिएं.

Arrow

पानी पिएं-

सोने से पहले मेकअप जरूर रीमूव करें. त्वचा को क्लीन करने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरुर करें.ये आपकी ग्लो की रक्षा करती है.

Arrow

मेकअप रीमूव करें –

त्वचा को एक्सफोलिएट करें-

हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर करें. ये मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है.

Arrow

डबल क्लींजिंग -

त्वचा साफई के लिए डबल क्लींजिंग करें. पहले आपको ऑयल बेस्ड क्लींजर होती है. इसके बाद आपको वॉटर बेस्ड क्लींजर होती है. ये धूल और मेकअप को अच्छे से साफ करता है.

Arrow

बेदाग निखार के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे. साबुन का प्रयोग face पर ना करें. हेल्दी खाना खाए तथा तनाव मुक्त रहें.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी विशेषज्ञ की राय नहीं है. कोई समस्या हो तो doctor से सलाह आवश्य ले.