हर कोई खुबसुरत दिखना चाहता है तो अपने खूबसूरती का बेहतर तरीके से ख्याल भी तो रखना होगा.  

Arrow

खूबसूरती निखारने के लिए आज हम आपको कुछ tips बताएँगे जिसके help से आप अपने स्किन पर नैचुरल ग्लो ला पाएंगे.

Arrow

स्किन केयर- 

स्किन केयर की बात आते ही शहनाज़ हुसैन का नाम आ ही जाता है. शहनाज़ हुसैन के टिप्स बेहद काम के साबित होते हैं.

Arrow

Tips no. - 1.

स्किन को क्लेंज करना- स्किन क्लेंज करने के लिए शहनाज़ एलोवेरा और नींबू क्लेंजर के इस्तेमाल की सलाह देती हैं.

Arrow

फेस पैक- एक कटोरी में आधा चम्मच शहद, एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच मिल्क पाउडर मिलाएं. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें.फिर धो लें.

tips no.- 2.

Arrow

बादाम, दही,नींबू और संतरे के छिलकों का पाउडर और पिसा पुदीना मिला लें. इसे चेहरे पर हल्के हाथ से 2 से 3 मिनट मलें और फिर पानी से धोकर साफ कर लें.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

शहनाज़ हुसैन धूप से बचाव की सलाह देती हैं. उनका कहना है कि धूप स्किन की नमि को सोख लेती है. इसलिए गर्मियों ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना आवश्यक है.

Arrow

फ्रूट मास्क-  चेहरे पर चमक लाने के लिए सेब और पके हुए पपीते से फेस मास्क बनाकर लगाया जा सकता है.

Arrow

tips no.-5.

बेदाग निखार के लिए इन tips को हफ्ते में 2 बार जरुर फोलों करे. साथ ही संतुलित आहार लें. हमेशा तनाव मुक्त रहें तथा खुद का ख्याल रखें.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. कोई समस्या हो तो doctor से सलाह ले.