हर कोई चाहता है की उसका चेहरा हर मौसम में खुबसुरत दिखें तो आज जानते है की वर्किंग वुमन अपने चेहरे का खास देखभाल कैसे करें.

Arrow

गर्मी के कारण आपके स्किन में कई प्रकार की समस्याएं हो जाती है. जैसे- टैनिंग, पिम्पल्स, दाग इत्यादि. ग्लो गायब होने लगता है.

Arrow

समर  स्किन केयर- 

ऑफिस जाने वाली महिलाओं के चेहरे से इस मौसम में ग्लो गायब होने लगती है. इस स्थिति में जरुरी है सही care की.

Arrow

Tips no. - 1.

ऑफिस जाने से पहले तथा हर 2 घंटे के बाद सनस्क्रीन लगाये. यह वर्कप्लेस पर कंप्यूटर से निकलने वाली रेडियेशन से भी रक्षा करता है.

Arrow

बालों को जरुर बंधे. खुले बालों में ऑफिस जाने से पसीने से नेक एरिया पर रैसेज हो सकते है और प्रदुषण के कारण बाल भी ख़राब होंगे.

tips no.- 2.

Arrow

ऑफिस से आने के बाद सबसे पहले मेकअप रिमूव करें. इससे चहरे पर जमा मेकअप, धुल-मिट्टी साफ हो जाती है.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

इसके बाद चेहरे का face wash करे ताकि चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल क्लीन हो जाये. अब चेहरे पर टोनर व सीरम अप्लाई करें.

Arrow

ऑफिस से आने के बाद आँखें थक जाती है ऐसे में आप आँखों के नीचे बादाम का तेल, गुलाब जल या खीरे का रस लगा सकते है.

Arrow

आँखों का ख्याल-

धुप के वजह से लिप्स को हाईड्रेट करना बेहद जरुरी है. इसलिए ऑफिस से आने के बाद होठों पर लिप बाम अप्लाई करना ना भूलें.

Arrow

लिप बाम-

रात में सोते समय स्किन को हाईड्रेट व ग्लो के लिए चेहरे पर नाईट क्रीम लगाये. बेदाग निखार के लिए पीएच लेवल को बैलेंस करें तथा त्वचा को मॉयश्चराइज रखें.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.