गर्मी में चेहरे की देखभाल करना बेहद ही जरुरी है. तो आज हम आपको कुछ homemade tips के बारे में बताएगें.

Arrow

स्किन केयर- 

स्किन की रक्षा के लिए जानिए कुछ ऐसे जादूगरी नुस्खे जो आपकी त्वचा को दें लंबे समय तक टिकने वाला निखार.

Arrow

Tips no. - 1.

टमाटर-  एक कटोरी में 1-1 चम्मच टमाटर का जूस और नारियल पानी मिलकर अपने face पर मसाज करे तथा 15 मिनट बाद धो लें.

Arrow

एक कटोरी में 2 चम्मच निम्बू का रस ले और उसमे आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर मिलकर अपने face और गर्दन पर लगाये.

tips no.- 2.

Arrow

एक चम्मच हक्दी पाउडर में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलकर अपने face पर लगाये तथा 10-15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

आधा कप पपीता के गुदा में 2 चम्मच निम्बू का रस लेकर एक फाइन पेस्ट बना ले और इसे चेहरे व गर्दन पर लगाये. 30 मिनट बाद धोये.

Arrow

tips no.-5

एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन ले और उसमे हल्दी, शहद और निम्बू का रस मिलकर पेस्ट बना ले तथा इसे अपने चेहरे व गर्दन पर लगाये.

Arrow

मसूर की दाल और शहद का फेस पैक - रात को एक कटोरी में मसूर दाल को भिगोकर रख दे और सुबह पीसकर इसमें एक चुटकी हल्दी और शहद मिलाकर face पर लगाये.

Arrow

tips no.-6.

चेहरे की natural ग्लो तथा बेदाग निखार के लिए homemade face pack के साथ-साथ अपने खान-पान का भी ख्याल रखें. साबुन का यूज़ face पर करने से बचें.

Arrow

नोट:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.

10 घरेलु tips जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी.

Arrow
Arrow