खूबसूरत त्वचा की चाहत हर किसी को रहती है लेकिन ये कोई चमत्कार से नहीं हो सकती. आपको कुछ स्किन केयर टिप्स को फॉलो करने होंगे.

Arrow

स्किन  केयर के लिए- 

गर्मी के इस तपती मौसम में आपके स्किन में कई प्रकार को समस्याएं उत्पन होने लगती है जिससे बचने और दूर करने का कुछ उपाय हम आपको बताएँगे.

Arrow

Tips no. - 1.

क्लींजिंग:- सबसे पहले आप अपने चेहरे को किसी क्लींजर से क्लीन करे, आपको जो भी क्लींजर सूट करता है.

Arrow

क्लींजिंग के बाद आप टोनर का यूज़ करे ये आपके चेहरे के ph लेबल को बैलेंस करता है और साथ में गर्मी के कारण रुखी स्किन को नमी देता है.

tips no.- 2.

Arrow

गर्मी में जब भी चेहरा धोये या नहाये तो मॉइश्चराइजर जरुर लगाये. ये आपके स्किन में नमी बनाए रखता है. यदि आपकी त्वच ऑयली है तो जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का यूज़ करें.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

गर्मी में आप जब भी बहार निकले तो सनस्क्रीन लगा कर ही निकले इससे आपके स्किन पर कोई बुरा प्रभाव नही पड़ता है और आपकी खूबसूरती बरक़रार रहती है.

Arrow

इस मौसम में आपको हाईड्रेट रहना बहुत जरुरी है तो आप दिनभर खूब पानी पिए. इससे आपकी स्किन भी हेल्दी रहेगी और आप स्वाश्थ्य भी रहेंगे.

Arrow

एक्स्ट्रा फायदे के लिए क्या करें-

सप्ताह में कम-से-कम 2-3 बार homemade face pack का यूज़ जरुर करे ये आपके face पर आनेवाली टैनिंग को दूर करती है और आपके स्किन को नेचुरल ग्लो भी देता है.

Arrow

गर्मी में अपने चेहरे की निखार को फीकी न पड़ने दें. बेदाग निखार के इन टिप्स के साथ-साथ खुद के खान-पान का ख्याल भी रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह ले.