चेहरे पर टमाटर लगाने से होगी ये कमाल के फायदे-      चेहरे पर गजब की  निखार आएगी.

Arrow

स्किन केयर  में टमाटर का यूज़

टमाटर आपके चेहरे पर गजब के निखार  लाती है जिससे आपकी त्वचा चमकने लगती है.

Arrow

आपके चेहरे  पर टमाटर का काम-

चेहरे पर नजर आने वाली छिद्र  से आपको छुटकारा दिलाती है जिसके लिए आपको टमाटर के रस में निम्बू के रस को मिलकर चेहरे पर लगाये और 15 मिनट बाद धो लें.

Arrow

इससे आपके चेहरे पर दिखने वाली छिद्र भी कम हो जाएगी तथा साथ में चेहरे पर चमक भी आएगी.

आपके चेहरे पर टमाटर के फायदे -

Arrow

ऑयली स्किन के लिए भी ये मददगार है. जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली है वे इसे दूर करने के लिए चेहरे पर लगा सकते है.

Arrow

सिर्फ एक सदा टमाटर को बीच से काटकर चेहरे पर सर्कल मोशन में मसाज करना है और 10-15 मिनट बाद धो लेना है.

Arrow

सनबर्न  से छुटकारा:-

अगर आपका चेहरा धुप की तेज किरणों का शिकार हो गया है तो ऐसे में टमाटर काफी help कर सकता है.

Arrow

सनबर्न के लिए क्या करें-

इसके लिए एक कटोरी टमाटर का रस में थोडा छाछ मिलकर चेहरे पर लगा ले और कुछ देर बाद धो लें. ये आपको सनबर्न से छुटकारा में काफी help करेगा.

Arrow

बेदाग निखार के लिए टमाटर का फेस मास्क बनाकर लगाये क्योंकि टमाटर में विटामिन B समेत कई एंटी-एजिंग गुण पाए  जाते है.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.