तुलसी विवाह से दूर होंगे सारे दुख-दर्द, जीवन में आएंगी खुशियां, होंगे सुखी और संपन्न

recruitmentresult.com

कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष में पड़नी वाली द्वादशी को तुलसी विवाह किया जाता है

तुलसी विवाह के दिन श्री हरी विष्णु के शालिग्राम स्वरुप का विवाह माता तुलसी से कराया जाता है .

तुलसी विवाह के दिन घर में हरी - भरी तुलसी का पौधा लगाना लक्ष्मी जी को आकर्षित करता है .

इस दिन तुलसी के पते में हल्दी लगाकर श्री हरी को चढाएं , इससे विवाह में आ रही अडचने दूर होती है .

माना जाता है कि तुलसी विवाह करने से कन्यादान के जैसा फल मिलता है.

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 23 नवंबर रात 09 बजकर 01 मिनट  से शुरू हो रही है।

वहीं, इसका समापन 24 नवंबर, शाम 07 बजकर 06 मिनट पर  होगा।