इस तरह से खाते है तरबूज तो बदल ले अपनी आदतें वरना होगी पेट में ये सब दिक्कत.

Arrow

आजकल बाजार में तरबूज की ढेर लगी रहती है. इसे खाने में बहुत ही आनंद आता है और इसके फायदे भी बहुत है.

Arrow

इसमें 90% पानी के साथ विटामिन्स, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस,  फोलेट तथा कैल्शियम होता है जो हमारे लिए बहुत फायदेमंद है.

Arrow

तरबूज खाने से प्यास, थकान, शरीर की गर्मी तथा ब्लैडर इम्फेक्शन से छुटकारा दिलाता है.

इसके फायदे -

Arrow

तरबूज के अलावे इसके बीज खाने के भी फायदे है. इसके बीज में लिनोकेनिक एसिड, ओलेक एसिड, पारामिट जैसे तत्त्व पाए जाते है. 

Arrow

तरबूज के बीज -

तरबूज को हमेशा मोडरेशन में खाना चाहिए. ज्यादा ना खाए वरना गैस के समस्या का सामना करना पड़ेगा और इसे खाना के साथ ना खाए.

Arrow

तरबूज खाने का सही तरीका -

डायबिटीज में :-

तरबूज का सेवन डायबिटीज के मरीज को नहीं करना चाहिए. जिन्हें पाचन को समस्या है उन्हें भी नही खाना चाहिए.

Arrow

खाने का सही समय :-

आयुर्वेद के मुताबिक, तरबूज खाने का सही समय  सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खाना चाहिए. रात में ना खाए.

Arrow

तरबूज ठंडा, जूसी और मीठा होता है जिससे हमारे शरीर में पानी की कमी पूरी होने के साथ हमारा शरीर हाईड्रेट भी रहता है.

Arrow

नोट :-

अधिक सेवन से इसके नुकसान भी हो सकते है तो आप इसे सिमित मात्रा में ही खाए. ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं.