हर कोई खुबसुरत और जवां  दिखना चाहता है. लेकिन इसके लिए आपको अपने चेहरे और फेस का अच्छे से ख्याल रखना होगा. 

Arrow

खूबसूरती निखारने के लिए समय रहते कुछ चीजों को अपने रूटीन में शामिल करने से एंटी एजिंग समस्या से बची जा सकती है.

Arrow

स्किन केयर- 

आप अपनी उम्र से काफी कम नजर दिखने लगेंगी, बस जरूरत है आपको इन चीजों को अपने रोजाना के रूटीन में शामिल करने की. जैसे--

Arrow

Tips no. - 1.

भरपूर नींद- चेहरे पर झुर्रियां आने का कारण ज्यादा तनाव और नींद पूरी न करना भी होता है, इसलिए नींद से बिल्कुल भी समझौत न करें.

Arrow

हाइड्रेटिंग सीरम- इसके लिए भरपूर पानी पिएं और चेहरे पर रात में हाइड्रेटिंग सीरम लगाकर ही सोएं.

tips no.- 2.

Arrow

डाइट में कोलेजन- सही खानपान से भी चेहरे की चमक और खूबसूरती बनी रहती है, इसलिए अपनी डाइट में कोलेजन युक्त पदार्थों को शामिल करें.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

विटामिन सी प्रोडक्ट- अपनी डाइट में विटामिन सी खाद्य पदार्थों को जरूर शामिल करें, जैसे- संतरा, अमरूद, अनानास, आंवला, नींबू, पपीता, लीची आदि.

Arrow

विटामिन ए भी जरूरी-अगर आप 30 के बाद भी यंग दिखना चाहती हैं तो विटामिन ए और रेटिनॉल को अपने खाने में शामिल करें.

Arrow

tips no.-5.

खिला-खिला और बेदाग निखार के लिए इन सारे tips को फोलों करें और हमेशा तनाव मुक्त रहें तथा खुद का ख्याल रखें.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. कोई समस्या हो तो doctor से सलाह ले.