हर कोई खुबसुरत और निखरा स्किन की चाहत रखता है तो आज हम आपको दही के face pack के बारे में बताएँगे जो आपके face को गोरा करने में help करेगा..
Arrow
स्किन केयर में homemade फेस पैक बहुत ही अच्छा भूमिका निभाता है तो आप इसे अलग-अलग तरह से यूज़ कर सकते है.
Arrow
Tips no. - 1.
इस फेस पैक को लगाने से दही में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स स्किन को ग्लोइंग बनाने में काफी help करती है.
Arrow
दही के फेस पैक आपके चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है और साथ में झुरिया एवं मुहांसे को दूर करती है. रुखी त्वचा के लिए बेस्ट है.
नेचुरल ग्लो-
Arrow
ऑयली स्किन के लिए भी ये मददगार है. जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली है वे इसे दूर करने के लिए चेहरे पर लगा सकते है.
Arrow
face pack बनाने के लिए आपको दही, चन्दन, गेहूं का आटा, हल्दी, बेसन तथा गुलाबजल को मिक्स करके पेस्ट बनाना है.
Arrow
कैसे बनाये-
कैसे बनाये-
कैसे लगाये -
इसके लिए आप face pack के मोटी परत को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाये तथा 20-25 मिनट बाद साफ पानी से धो ले.
Arrow
पिम्पल्स, झुर्रियां तथा फ़ाईन लाइन जैसे एजिंग को कम करती है. आप इसे हफ्ते में 2-3 बार जरुर लगाये. इससे आपका रंग भी गोरा होता है.
Arrow
अस्वीकरण:-
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक समस्या हो तो doctor से सलाह ले.
चेहरे पर टमाटर लगाने के कमाल के फायदे, जानकर चौंक जायेगें आप.
Arrow
Arrow
read about