हर कोई खुबसुरत और निखरा स्किन की चाहत रखता है तो आज हम आपको कच्चे आम के फेस पैक के फायदे के बारे में बतायेंगे.

Arrow

स्किन केयर में कच्चा आम का फेस पैक बहुत ही अच्छा भूमिका निभाता है तो आप इसे अलग-अलग तरह से यूज़ कर सकते है.

Arrow

Tips no. - 1.

इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 कच्चा आम, 2-3 चम्मच ओट्स, 3-4 बादाम और 2-3 चम्मच कच्चा दूध को पीसकर पेस्ट बना ले.

Arrow

इस पेस्ट को चेहरे तथा गर्दन पर अप्लाई करे और 10-15 मिनट बाद सूखने पर साफ पानी से धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगाये.

कैसे लगायें ?

Arrow

ऑयली स्किन के लिए भी ये मददगार है. जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली है वे इसे दूर करने के लिए चेहरे पर लगा सकते है.

Arrow

बेसन और कच्चा आम - इसके लिए 1 कच्चे आम, 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच दही और 1 चुटकी हल्दी पाउडर को मिलकर पेस्ट बनाए और फेस पर लगा लें.

Arrow

tips no.-3.

इसके फायदे -

आम के फेस pack आपके चेहरे के टैनिंग, रंगत, डेड स्किन, झुरियां तथा pimple से छुटकारा दिलाता है.

Arrow

पिम्पल्स से छुटकारा-  जब आप कच्चे आम के face pack को लगाते है तो ये आपके face पर मुहासे पैदा करने वाले बैक्टरिया को दूर कर देता है.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.

चेहरे पर टमाटर लगाने के कमाल के फायदे, जानकर चौंक जायेगें आप.

Arrow
Arrow