विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

BOB Digital Loan Apply – घर बैठें करें पर्सनल लोन के लिए आवेदन, ये है पूरी आवेदन प्रक्रिया

BOB Digital Loan Apply: नमस्कार, दोस्तों कैसे हो आप सभी आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे आज के इस पोस्ट में हम BOB (Bank of Baroda) Digital Loan Apply के बारे में विस्तार से जानेंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है इसकी लगभग 3000 बैंक शाखाएं तथा 1000 से अधिक एटीएम है।

दोस्तों जीवन की इस भागदौड़ में आपने कभी ना कभी तो पैसों की समस्या का सामना किया होगा आपके मन में आया होगा कि कहीं से कुछ ही मिनटों में पैसे मिल जाए, आपके मन की बात को भारत के सबसे बड़े बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सुन लिया है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा आप सभी के लिए लेकर आया है एक ऐसा प्लेटफार्म जहां से आप कुछ ही मिनटों में पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं तो चलिए अब हम बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल लोन के बारे में बात करेंगे।

BOB Digital Loan Apply

Bank Of Baroda Digital Loan Apply- Overview 

Name Of The Scheme BOB Digital Loan 
Name Of The Article Digital Loan Apply 
Type Of Article Loan 
Who Can Apply All BOB Customers
Mode Of Application  Online 
Required Age Limit Min. 21 year

Bank of  Baroda Overview

Bank Name Bank of Baroda 
Headquarter Vadodara Gujarat
स्थापना  20 जुलाई 1908
अध्यक्ष एवं प्रबंधक संजीव चड्डा
बैंक का प्रकार सार्वजनिक 
उत्पाद क्रेडिट कार्ड

लोन और बचत खाता

Also Read –

BOB Digital Loan 

बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक है यह जाना माना बैंक है क्योंकि इस बैंक की सुविधाएं बहुत ही अच्छी हैं और यह अपने ग्राहकों को संतोषजनक जवाब देती है व उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोगों के पैसों की समस्या को देखते हुए BOB Pre Approved Micro loan का एक नया ऑप्शन निकाला जिसके माध्यम से इस बैंक के ग्राहक अपने बैंक अकाउंट में लोन के रूप में राशि  बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Pre-Approved Personal Loan Digital Personal Loan
Loan Offer Starting Min. Rs. 5,000/- to Max. Rs. 5,00,000 Loan Offer Starting  Min. Rs. 50,000/- to Max. Rs. 10,00,000/-
Interest Rate

Min.10.7%

Max.14.4%

Interest Rate

Min.10.7%

Max.16.05%

Loan Repayment  Min. 9 Months to Max. 36 Months Loan Repayment Min. 12 Months to Max. 60 Months
APR (Annual Percentage Rate) Min. 12.14% + Processing Charges + Stamp Duty*   Max. 15.67 % + Processing Charges + Stamp Duty* APR (Annual Percentage Rate) Min. 10.70 % + Processing Charges#+ Stamp Duty*    Max. 16.05 % + Processing Charges# + Stamp Duty*

# Processing Charges : Min. Rs. 1,000/- Max. Rs. 10,000/-

 

BOB Digital Loan Eligibility 

बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए 

  • सबसे पहले आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता हो
  •  उसके बाद आपको मोबाइल में M Connect+ एप्लीकेशन होनी चाहिए।
  • बैंक के साथ वित्तीय व्यवहार अच्छा हो।
  • आपके बैंक अकाउंट में Average Balance कितना है।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

ऊपर दिए गए फैक्टर के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा देखता है आपको कितना लोन कितने समय के लिए देना है।

BOB Digital Loan के लिए जरूरी Documents

दोस्तों यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरूरी हैं–

  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक
  • पैन कार्ड
  • अपने बैंक की 6 महीने पुरानी Statement 
  • Web Camera से वीडियो केवाईसी करने के लिए
  • पिछले 2 सालों की RTR Return

यदि आपके पास ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स है तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

BOB Digital Loan के लिए कैसे Apply करें?

दोस्त अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें–

  • आप दो प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं मोबाइल ऐप के जरिए या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई करने के लिए सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें

BOB Digital Loan Apply

  • यहां दिए गए सभी जानकारी को पढ़कर Proceed ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है
  • जिसके बाद आप से माने गए मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करना है
  • उसके बाद आप अपना पर्सनल डिटेल और भी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करेंगे
  • जिसके बाद आपके बैंक के द्वारा लोन को स्वीकार किया जाएगा

M-Connect एप्लीकेशन (मोबाइल ऐप)

  • सर्वप्रथम आपको अपने Mobile में बैंक ऑफ बड़ौदा की M-Connect एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।

BOB Digital Loan Apply

  • इसके बाद इस मोबाइल एप्लीकेशन के होम पेज पर Digital Loan का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। आप यहां पर अन्य प्रकार के लोन भी ले सकते हैं जैसा की फोटो में दर्शाया गया है।

BOB Digital Loan Apply

  • उसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन राशि, किस्त और समय का चयन करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक फार्म खुलेगा जिसको अच्छी तरीके से पढ़कर भरें इस फार्म को भरने के बाद Apply पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका लोन Approve हो जाएगा।

दोस्तों यदि आप ऊपर दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हैं तो इस बैंक से ली गई राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है।

Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Direct Link To Apply  Click Here

BOB Customer Care

दोस्तों Loan से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप इनके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं

  • Toll Free No.18001024455 ओर 18002584455 पर कॉल कर सकते हैं।
  • अपने सवालों का जवाब पाने के लिए आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में भी जा सकते हैं।

सारांश 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको BOB Digital Loan Apply के साथ-साथ आपको जरूरी डाक्यूमेंट्स, योग्यता और कैसे अप्लाई करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी है जिसे ध्यान से पढ़ने से आप बहुत आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन ले सकते हैं।

मैं आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई है तो मेरी इस पोस्ट को आगे शेयर करें और कमेंट करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Scroll to Top