PM Yuva Yojana 2.0: हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम युवा 2.0 योजना की शुरुआत की है. इस योजना के माध्यम से पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा और भारत लेखन को विश्व स्तर पर प्रोजेक्ट करने के लिए इस योजना के माध्यम से नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा. जो अच्छे लेखक हैं उन लेखकों को इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. यह योजना ऐसे लेखकों के लिए ही आरंभ की गई है. इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.
PM Yuva Yojana 2.0 Kya Hai ?
हमारे देश के लेखकों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा PM Yuva Yojana 2.0 की शुरुआत की गई है. इस योजना के द्वारा एक अभिनव और रचनात्मक तरीके से लोकतंत्र विषय पर लेखकों की युवा पीढ़ी के दृष्टिकोण को सामने लाया जाएगा. यह योजना आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का ही एक हिस्सा है. इस योजना के माध्यम से लेखकों की धारा का विकास किया जाएगा और भारतीय विरासत संस्कृति और ज्ञान प्रणाली को बढ़ावा दीया जाएगा.
इस योजना के माध्यम से 22 विभिन्न प्रकार की भाषाओं में लिखा जा सकता है. पुस्तक के प्रकाशन के क्षेत्र में भारत का तीसरा स्थान है. भारत में स्वदेशी साहित्य का खजाना छुपा हुआ है. इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है. देश के वे सभी नागरिक जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
PM Yuva Yojana 2.0 – एक नजर
योजना का नाम | PM Yuva Yojana 2023 |
आरम्भ की गई | देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | देश के युवा लेखक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देना |
लाभ | पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा |
श्रेणी | केंद्रीय सरकारी योजनाएं |
Objectives of PM Yuva Yojana 2.0
इस PM Yuva Yojana 2.0 2023 का मुख्य उद्देश्य देश में पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देना है. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के माध्यम से देश के लेखकों की युवा पीढ़ी के दृष्टिकोण को सामने लाया जाएगा और लेखकों को बढ़ावा दिया जाएगा. इस योजना के तहत 6 महीने की अवधि के लिए छात्रवृत्ति के रूप में ₹50000 प्रति माह के हिसाब से कुल 3 लाख रूपये सभी लाभार्थी युवा लेखकों को प्रदान किए जाएंगे. इस योजना के माध्यम से सभी लेखकों को विश्व स्तर पर प्रोजेक्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
Benefits of PM Yuva Yojana 2.0
- इस योजना के माध्यम से देश की पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा.
- 6 महीने की अवधि के लिए ₹50000 हर माह प्रत्येक लेखक को सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे.
- इस योजना के माध्यम से देश के लेखकों को उनकी पुस्तकों का सफल प्रकाशन होने की स्थिति में 10% की रॉयल्टी प्रदान की जाएगी.
- देश के लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों का इस योजना के माध्यम से अन्य विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवाद भी किया जा सकेगा.
- इससे देश के विभिन्न राज्यों के बीच साहित्य और संस्कृति का आदान-प्रदान सुनिश्चित हो सकेगा और इसके साथ श्रेष्ठ भारत को बढ़ावा मिलेगा.
- इस PM Yuva 2.0 Yojana 2023 के माध्यम से देश के नागरिकों को अपनी पुस्तकों को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ने और लिखने की संस्कृति का प्रचार करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया जाएगा.
Read Also –
- Nipun Bharat Mission 2023: जानें निपुण भारत मिशन के लक्ष्य एवं कार्यान्वयन प्रक्रिया Quick Information
- Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2023: सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, Apply Now
- Mukhymantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana 2023- Apply Now Fast और पाए 20000 रूपये की सहायता
प्रमुख बिंदु
- पढ़ने लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है.
- देश के 30 वर्ष की आयु वाले लेखकों को पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस योजनाओं का शुभारंभ किया गया है.
- नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से करीब 75 लेखको को इसके अंतर्गत अखिल भारतीय प्रतियोगिता के द्वारा चयनित किया जाएगा.
- इस PM Yuva Yojana 2.0 के माध्यम से ₹50000 हर माह के हिसाब से कुल 3 लाख रूपये 6 महीने की अवधि के लिए छात्रवृत्ति के रूप में चयनित सभी युवा लेखकों प्रदान किए जाएंगे.
- लेखकों द्वारा इस योजना के माध्यम से भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध 22 विभिन्न प्रकार की भाषाओं द्वारा लिखा जा सकेगा.
- इसके अलावा इसके अंतर्गत आने वाली भाषाओं में भी लिखा जा सकेगा जैसे सिंधी, तमिल, तेलुगु, बोडो, संथाली, मैथिली , अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली,संस्कृत, डोगरी, ओड़िया और पंजाबी आदि है.
Schedule of PM Yuva Yojana 2.0
- नेशनल बुक ट्रस्ट के द्वारा चयनित सभी उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना के तहत 2 सप्ताह का रायटर्स ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा किया गया है.
- निपुण और प्रतिष्ठित लेखकों द्वारा इस कार्यक्रम के तहत युवा लेखों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
- युवा लेखकों को प्रतिष्ठित लेखकों और एनबीटी के सलाहकारों के द्वारा पैनल के अंतर्गत सलाह दी जाएगी और उनका मार्गदर्शन किया जाएगा.
- इस योजना के माध्यम से युवा लेखकों का साहित्यिक कौशल का विकास होगा.
- युवा लेखकों को यह भी बताया जाएगा कि प्रकाशन का इको सिस्टम में किस प्रकार सामग्री को तैयार किया जाता है और संपादकीय प्रक्रिया साहित्य के एजेंट रचनात्मक प्रतिभा को खोजना आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.
- चयनित युवा लेखकों को अपनी समझ का विस्तार करने और अपनी कौशल को सुधारने और बेहतर करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
Eligibility Criteria of PM Yuva Yojana 2.0
- इस PM Yuva 2.0 Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है.
- इच्छुक उम्मीदवार की आयु 30 साल या उससे कम होनी चाहिए
- आवेदक इस योजना के पात्र नहीं होंगे जिन्होंने पीएम युवा योजना 2021-22 में लाभ प्राप्त किया है.
PM Yuva Yojana 2.0 की आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए आपको की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्लिक हियर टू सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज पर आपको MyGov खाते के साथ पंजीकृत नहीं है? अभी पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म प्रदर्शित होगा.
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको लोगिन आईडी और पासवर्ड मिल जायेंगे.
- इसके बाद आपको अकाउंट बनाने के बाद पोर्टल पर लोगिन करना होगा.
- अब आपको अपना लेखन नमूना अपलोड करना होगा. इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे.
- फिर आपको इसकी रसीद प्राप्त होगी. आपको इसका प्रिंट निकालकर रखना होगा.
- इस प्रकार आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.