BRO Various Post Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने हिंदी ब्लॉग रिक्रूटमेंट रिजल्ट में ! इस आर्टिकल के माध्यम से बात करने वाला हूँ BRO Various Post Recruitment 2023 के बारे में ! बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) द्वारा बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती में कुल 567 पदों के लिए निकाली गई है | जिसमे अलग अलग पदों को शामिल किया गया है |
इस भर्ती में रेडियो मैकेनिक, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, ड्राईवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट, व्हीकल मैकेनिक, ड्रिलर, मेशन, पेंटर, वेटर सहित अलग अलग पदों के लिए निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन 02 जनवरी 2023 से लेकर 15 फ़रवरी 2023 तक माँगी गई है |
BRO Various Post Recruitment 2023 इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता काफी कम रखी गई है | यदि आप 10वीं (मैट्रिक) / 12वीं (इंटर) पास हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी आंगनवाडी के इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं |
तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस BRO Various Post Recruitment 2023 भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे _ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क , आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है, ऑफलाइन आवेदन कैसे करें आदि पूरे विस्तार से नीचे बताई गई है | इस BRO Various Post Recruitment 2023 भर्ती से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |
BRO Various Post Recruitment 2023 Overview
Article Name | BRO Various Post Recruitment 2023 | बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन के 567 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरु, जल्द करे आवेदन | |
Article Date | 09-01-2023 |
Vacancy Name | BRO Various Post Recruitment 2023 |
Category | Defence Job |
Post Name | रेडियो मैकेनिक, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, ड्राईवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट, व्हीकल मैकेनिक, ड्रिलर, मेशन, पेंटर, वेटर |
No. Of Post | 567 |
Start Date Of Application | 02 Jan 2023 |
Last Date Of Application | 15 Feb 2023 |
Application Mode | Offline |
Official Website | Click Here |
BRO Various Post Recruitment 2023 Post Details
BRO Various Post Bharti 2023 बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) द्वारा बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती में कुल 567 पदों के लिए निकाली गई है | जिसमे अलग अलग पदों को शामिल किया गया है | इस भर्ती में रेडियो मैकेनिक, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, ड्राईवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट, व्हीकल मैकेनिक, ड्रिलर, मेशन, पेंटर, वेटर सहित अलग अलग पदों के लिए निकाली गई है | अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग पदों की संख्या भी रखी गई है | इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा |
Total No. Post : 567
- Radio Mechanic : 02
- Operator Communication : 154
- Driver Mechanical Transport (OG) : 09
- Vehicle Mechanic : 236
- MSW Driller : 11
- MSW Mason : 149
- MSW Painter : 05
- Mess Waiter : 01
BRO Various Post Recruitment 2023 Important Date
BRO Various Post Bharti 2023 बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) द्वारा निकाली गई कुल 567 पदों की संख्या पर अलग अलग पदों पर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने हेतू आवेदन की तिथि Border Roads Organization (BRO) द्वारा जारी कर दिया गया है | इन पदों पर आवेदन 2 जनवरी 2023 से किया जाना शुरू कर दिया गया है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 15 फ़रवरी 2023 तक की जाएगी | आवेदक इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं |
- Start Date Of Application Submission : 02 Jan 2023
- Last Date Of Application Submission : 15 Feb 2023
BRO Various Post Recruitment 2023 Application Fee
BRO Various Post Bharti 2023 बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) द्वारा निकाली गई कुल 567 पदों की संख्या पर अलग अलग पदों पर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने हेतू आवेदन शुल्क Border Roads Organization (BRO) द्वारा जारी कर दिया गया है | इस पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है | Gen/ OBC/ EWS वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपया रखा गया है | ST/ SC / PWD एवं सभी महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क कुछ भी नहीं रखा गया है |
- Gen/ OBC/ EWS : 50/-
- ST/ SC / PWD : 0/-
- All Female Candidates : 0/-
BRO Various Post Recruitment 2023 Age Limit
BRO Various Post Bharti 2023 बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) द्वारा निकाली गई कुल 567 पदों की संख्या पर अलग अलग पदों पर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने हेतू आवेदक का आयु सीमा Border Roads Organization (BRO) द्वारा जारी कर दिया गया है | इस पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि आवेदक का अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है | आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार लागू किया जायेगा |
- Minimum Age Limit For Applicant : 18 Years
- Maximum Age Limit For Applicant : 27 Years
BRO Various Post Recruitment 2023 Educational Qualification
BRO Various Post Bharti 2023 बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) द्वारा निकाली गई कुल 567 पदों की संख्या पर अलग अलग पदों पर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने हेतू आवेदक का शैक्षणिक योग्यता Border Roads Organization (BRO) द्वारा जारी कर दिया गया है | इस भर्ती में अलग अलग पदों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग रखी गई है |
- Radio Mechanic : Class 10th Pass In Any Recognized Board With ITI Certificate in Radio Mechanic And 2 Years Experience.
- Operator Communication : Class 10th Pass In Any Recognized Board With ITI Certificate in Wireless Operator / Radio Mechanic And 2 Years Experience.
- Driver Mechanical Transport (OG) : Class 10th Pass In Any Recognized Board With Heavy Motor Driving License.
- Vehicle Mechanic : Class 10th Pass In Any Recognized Board With Certificate Of Mechanic in Motor Vehicle / Diesel / Heat Engine.
- MSW Driller : Class 10th Pass In Any Recognized Board
- MSW Mason : Class 10th Pass In Any Recognized Board with ITI Certificate Of building Construction / Bricks Mason.
- MSW Painter : Class 10th Pass In Any Recognized Board with ITI Certificate Of Painting.
- Mess Waiter :Class 10th Pass In Any Recognized Board.
BRO Various Post Recruitment 2023 Important Documents
BRO Various Post Bharti 2023 बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) द्वारा निकाली गई कुल 567 पदों की संख्या पर अलग अलग पदों पर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने हेतू आवेदक का दस्तावेज Border Roads Organization (BRO) द्वारा जारी कर दिया गया है | इस पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है | जैसे _
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- ईमेल Id (Email Id)
- मोबाइल नंबर (Mobile No.)
How To Apply BRO Various Post Recruitment 2023 Offline
यदि आप भी बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) द्वारा निकाली गई कुल 567 पदों की संख्या पर अलग अलग पदों पर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, तो ऑफलाइन आवेदन कैसे करें की पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है | नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से इन भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- इसके लिए आवेदक को सबसे पहले इसके अधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ना होगा |
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को अच्छी क्वालिटी के A4 साइज पेपर पर प्रिंट निकल लेना होगा |
- अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी जानें वाली सभी जानकारी को सही सही भरना होगा |
- आवेदन फॉर्म भर लेने के बाद अपने चुने गए ट्रेड में अनुसार अपना सारा माँगा गया दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्टेड कर फोटो कॉपी लगाना होगा |
- अब आवेदन फॉर्म और सारे दस्तावेजों को एक साथ पिन कर के एक अच्छे लिफाफे में डालकर पैक करना है |
- अब आपको नीचे दिए गए पते को उस लिफाफे के उपर लिख कर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देना है |
- आवेदन फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि से पहले दिए गए पते पर पहुँच जाना चाहिए |
- अन्तिथि तिथि के बाद पहुँचने पर आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया जायेगा |
आवेदन भेजने का पता :
- Commandant GREF Centre, Dighi Camp, Pune -411015
Important Links
Download Notification | Click Here |
For Download Application Firm | Click Here |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
सारांश
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जाकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |