विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Aadhar Se UPI Pin Kaise Banaye | अब बिना ATM/Debit Card के बनायें अपना UPI, ऐसे करें अपना UPI पिन जेनेरेट |

Aadhar Se UPI Pin Kaise Banaye : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके हिंदी ब्लॉग Recruitment Result में | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगें Aadhar Se UPI Pin Kaise Banaye के बारे में | यदि आपके भी पास एटीएम/ डेबिट कार्ड नहीं है जिसके कारण आप अपना UPI पिन नहीं बना पा रहे हैं, तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे जबर्दस्त ट्रिक जिसकी मदद से आप अपना UPI पिन बहुत हीं आसानी से जेनेरेट कर सकते हैं और इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं | तो चलिए हम बात करने वाले हैं आधार कार्ड से UPI Pin कैसे बनायें के बारे में |

आपको बता दूँ की एनपीसीआई (NPCI) द्वारा एक नया फीचर लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से आप अपना UPI पिन बना सकते हैं | जी हाँ अब ये बिल्कुल संभव है की आप अपने आधार की मदद से UPI पिन जेनेरेट कर सकते हैं | तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस जानकारी को नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है जैसे _ किस किस बैंक के द्वारा इसकी सुविधा दी जाती है, इसकी क्या फायदें हैं और पिन कैसे बनाए आदि | यदि आप भी बिना डेबिट कार्ड/एटीएम के यूपीआई पिन बनाना चाहते हैं,  तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

Aadhar Se UPI Pin Kaise Banaye

Aadhar Se UPI Pin Kaise Banaye : Overview

Article Name Aadhar Se UPI Pin Kaise Banaye | अब बिना ATM/Debit Card के बनायें अपना UPI, ऐसे करें अपना UPI पिन जेनेरेट |
UPI Full Form Unified Payments Interface (UPI)
Article Date 24-01-2023
Post Type Latest Update
Post Name Aadhar Se UPI Pin Kaise Banaye
Who Can Use This Facility All India Applicant Can Use this Facility.
Which Application Provide this Facility BHIM Apps
UPI Registration By Aadhar Card
Charge Nil
Generate UPI Mode Online
BHIM Apps Download Click Here

Aadhar Se UPI Pin बैंक लिस्ट  

बिना एटीएम/ डेबिट के लेवल आधार कार्ड से UPI Pin सेट करने का विकल्प प्रदान करने वाली बैंक की सूची जारी कर दी गयी है | जो कि इस प्रकार से है _

  • Central Bank of India,
  • Canara Bank,
  • Cosmos Bank,
  • Suryoday Small Finance Bank,
  • UCO Bank,
  • Punjab and Sindh Bank,
  • Induslnd Bank,
  • Kerala Gramin Bank,
  • Karnataka Gramin Bank,
  • Equitas Small Finance  Bank,
  • The Rajasthan State Co – Operative Bank Ltd,
  • Punjab National Bank,
  • AU Small Finance Bank,
  • Federal Bank and
  • Paytm Payments Bank Etc.

ये भी पढ़ें :

नोट : ऊपर दी गयी सभी बैंक के द्वारा UPI पिन सेट करने का ऑप्शन को एक्टिव कर दिया गया है | जिससे इन बैंकों के उपभोगता इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं |

Aadhar Se UPI Pin Kaise Banaye

यदि आप भी अपना UPI Pin बनाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से बना सकते हैं | ऑनलाइन UPI पिन कैसे बनाए की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गयी है | नीचे बताई गयी एक एक स्टेप को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से बिना एटीएम/ डेबिट कार्ड के UPI पिन बना सकते हैं |

  • UPI Pin बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी यूजर को अपने स्मार्टफोन में BHIM एप्लीकेशन को डाउनलोड व् इनस्टॉल करना होगा |
  • वैसे BHIM एप्लीकेशन को डाउनलोड का लिंक नीचे दिया हुआ है |

Aadhar Se UPI Pin Kaise Banaye

  • अब आपको इस एप्लीकेशन को ओपेन करना है |
  • फिर आपके आधार और बैंक खाते से लिंक किया हुआ सिम कार्ड का चयन करना है और Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करते हीं आपका सिम वेरीफाई हो जायेगा फिर
  • आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको Bank Account के विकल्प पर क्लिक करना है |

Aadhar Se UPI Pin Kaise Banaye

  • क्लिक करते हीं सभी बैंकों की लिस्ट आएगी, उसमे आपको अपना बैंक (जिसमें आपका खाता है) का चयन करना है |
  • अब आपके सामने + साइन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा |
  • इसमें आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर सबमिट कर देना है |
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें चेक मार्क कर अपनी स्वीकृति देना है, जिसके बाद आपका यह बैंक खाता आपके UPI से लिंक हो जायेगा |
  • अब आपको अपने बैंक खाते पर क्लिक करना है, जिसमे अलग अलग तरह के कई विकल्प दिखाई देगा |
  • यहाँ पर आपको Forget UPI Pin पर क्लिक करना है |
  • अब आपको आधार कार्ड पर क्लिक करना होगा और प्रोसीड पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको यहाँ पर अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है और सबमिट कर देना है |
  • सबमिट करते हीं आपके सामने UPI Pin सेट करने का विकल्प आएगा, जिसके करना है |
  • और अंत में सबमिट कर देना है, जिसके बाद आपका UPI Pin सेट हो जायेगा |
  • इस प्रकार से आप बिका एटीएम /डेबिट कार्ड के UPI Pin सेट कर सकते हैं |

Aadhar Se UPI Pin Kaise Banaye : Important Links

BHIM Application Download Link Click HereRCF Vacancy 2023
Home Page Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Leave a Comment

Scroll to Top