Bihar Shiksha Vibhag Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने हिंदी ब्लॉग Recruitmentresult.com पर | इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगें Bihar Shiksha Vibhag Recruitment 2023 के बारे में | Bihar State Education Infrastructure Development Corporation LTD (BSEIDC) के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गई है | बिहार शिक्षा विभाग भर्ती के तहत यह भर्ती Consultant (Structure) के पदों के लिए निकाली गई है | यदि आप भी बिहार स्टेट एजुकेशनल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में Consultant (Structure) के पदों पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं या फिर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बहुत हीं सुनहरा मौका लेकर आई है |
इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से मांगी गई है | ऑफलाइन आवेदन करने की तिथि विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है | इच्छुक एवं योग्य आवेदक इन पदों के लिए 8 फरवरी 2023 से लेकर 28 फरवरी 2000 23 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |
तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस बिहार शिक्षा विभाग भर्ती 2023 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे- पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि पूरी विस्तार से नीचे बताई गई है | इस भर्ती से संबंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें |
Bihar Shiksha Vibhag Recruitment 2023 : Overview
Article Name | Bihar Shiksha Vibhag Recruitment 2023 |
Authority | Bihar State Education Infrastructure Development Corporation LTD (BSEIDC) |
Article Date | 08 Feb 2023 |
Post Type | Recruitment |
Post Name | Consultant (Structure) |
Total Post | 01 |
Start Date | 08 Feb 2023 |
Last Date | 28 Feb 2023 |
Apply Mode | Offline |
Official Website | Click Here |
Bihar Shiksha Vibhag Recruitment 2023 Post Details
- Name Of Post : Consultant (Structure)
- Total No. Of Post : 01
Bihar Shiksha Vibhag Vacancy 2023 Important Date
- Start Date for Application : 08 Feb 2023
- Last Date for Application : 28 Feb 2023
- Application Mode : offline
Application Fee for Bihar Shiksha Vibhag Bharti
- A Demand Draft (DD) of Rs. 600/- as Application fee (non – refundable) in favour of Bihar State Education Infrastructure Development Corporation LTD payable at Patna to be sent along with application.
Age Limit
- The Upper Limit on (01/02/2023) 50 Years, in case no candidates is selected under the upper age limit (ie. 50 Years) Exemption 55 Years (in case of retired person upper age limit is 64 Years.
यह भी पढ़ें |
- SKNAU Recruitment 2023 | श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्विद्यालय जोबनेर जयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर्स एवं असिस्टेंट लाइब्रेरियंस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
- Indian Bank SO Recruitment 2023 | इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि का नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन की तिथि |
- Nalanda University Vacancy 2023 | नालंदा यूनिवर्सिटी में अलग अलग पदों पर मैट्रिक/ इंटर /स्नातक पास छात्रों के लिए निकली भर्ती, आवेदन शुरू |
- Bihar BSDM Recruitment 2023 | बिहार कौशल विकास मिशन के अलग अलग पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू |
- Bihar Home Department LDC Vacancy 2023 | बिहार गृह विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक के पदों की भर्ती पर आवेदन शुरू |
Bihar Shiksha Vibhag Bharti Educational Qualification
- Consultant (Structure) : M. Tech. in Structure Engineering with Specialization in building design.
Required Documents for Bihar Shiksha Vacancy Form Apply
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- ईमेल Id (Email Id)
- मोबाइल नंबर (Mobile No.)
How To Apply Bihar Shiksha Vibhag Recruitment 2023
यदि आप भी बिहार शिक्षा विभाग भर्ती 2023 के इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं | ऑफलाइन आवेदन कैसे करें कि पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे पूरे विस्तार से बताई गई है | नीचे बताई गई इन स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से इन पदों के लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
- इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरीके से पढ़ लेना है |
- फिर A4 साइज पेपर पर आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लेना है |
- वैसे आवेदन फॉर्म का लिंक नीचे उपलब्ध करा दिया गया है, जिसके माध्यम से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं |
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही सही भरना होगा |
- फिर सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा |
- फिर एक अच्छे से लिफाफे में आवेदन फॉर्म और दस्तावेज को डाल कर चिपका लेना होगा |
- अब नीचे दिए गए पते को उस लिफाफे के ऊपर साफ-साफ लिखना है और उसी पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देना है |
- याद रहे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म को कार्यालय में पहुंचना अनिवार्य है अन्यथा आपका आवेदन पंप को रद्द कर दिया जाएगा |
- इस प्रकार से आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा |
आवेदन भेजने का पता :
General Manager (Admin.)
Bihar State Education Infrastructure Development Corporation LTD (BSEIDC) Shiksha Bhawan, Bihar Rastrabhasha Parishad Campus, Acharya Shiv Pujan Sahai Path, Saidpur, Patna – 800004
Bihar Shiksha Vibhag Recruitment 2023 : Important Links
For Form Download | Click Here |
Check Official Notification | Click Here |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
सारांश
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |
Bihar Shiksha Vibhag Bharti 2023 : FAQ
BSEIDC का full Form क्या है ?
BSEIDC का full Form Bihar State Education Infrastructure Development Corporation LTD है |
BSEIDC का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
BSEIDC का ऑफिसियल वेबसाइट bseidc.in है |
इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि कब तक रखी गई है ?
इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 फ़रवरी 2023 तक रखी गई है |