Ayushman Bharat Yojana on Paytm App: अब जमाना डिजिटल (Digital) हो चूका है। एक क्लिक या कॉल पर घर बैठे सभी जरूरी सुविधा मिल सकती है। जैसे ट्रेन या हवाई जहाज का टिकट बुक करना, होटल का कमरा या कोई अन्य सुविधा प्राप्त करना, आपको घर से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं है। आप सिर्फ मोबाइल उठा कर बुक कर सकते हैं।
इसी तरह अब आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का लाभ पेटीएम एप (Paytm app) पर भी उठाया जा सकता है। यह आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) के अंतर्गत भारत सरकार की एक पहल है। ऐसा कैसे होगा? हम आज इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे। आपको बस इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना है,तो आइए शुरू करते हैं।
आयुष्मान भारत योजना 2023
दोस्तों इससे पहले आयुष्मान भारत योजना का लाभ पेटीएम एप (Paytm app) पर कैसे लें? यह जानने से पहले आइए जानते हैं कि आखिर क्या है आयुष्मान भारत योजना? (What is ayushman bharat yojana) आपको बता दें कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा (health insurance) की सुविधा दी गई है।
इसके लिए उन्हें एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। योजना के तहत रोगी के इलाज, दवाई का खर्चा सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
इस योजना के तहत अब तक 10 करोड़ से अधिक परिवारों को शामिल किया जा चुका है और 1350 से अधिक बीमारियों के इलाज की सुविधा (treatment facilities) दी जा रही है।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्या है?
(What is Ayushman Bharat Digital Mission?)
दोस्तों हम आपको बता दें कि आज से करीब चार साल पहले 2018 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य भारत की आबादी के बड़े हिस्से के लिए प्राथमिक, मध्य और तृतीयक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना था।
इसके तहत हर भारतीय नागरिक की एक यूनिक हेल्थ आईडी (unique health ID) बनाने की बात कही गई थी, जिसे अब आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Account) यानी आभा (ABHA) कहा जा रहा है।
आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट क्या है?
(What is Health ID/Ayushman Bharat Health Account?)
दोस्तों आपको बता दें कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने स्वास्थ्य से जुड़ी एक अहम पहल की है। यह आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Account) यानी सभी भारतीयों के लिए हेल्थ आईडी (Health ID) बनाने के लिए है।
दोस्तों हम आपको बता दें कि यह असल में 14 डिजिट का यूनीक हेल्थ आइडेंटिफिकेशन नंबर (unique health identification number) होगा। जो प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को डिजिटल रूप से स्टोर करने, साझा करने और उस तक पहुंचने में मदद करेगा।
Paytm app के साथ NHA ने क्या साझेदारी की है?
दोस्तों आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण यानी (NHA) ने पेटीएम ऐप (Paytm app) के साथ पार्टनरशिप की है। साथियों, अब आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ अब पेटीएम ऐप पर भी देने की तैयारी है। इसके लिए पेटीएम एप पर आयुष्मान भारत योजना को जोड़ा गया है।
इससे यूजर्स पेटीएम ऐप पर अपनी हेल्थ आईडी/आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बना पाएंगे। इससे यूजर्स आसानी से अपने डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड (digital health records) को एक्सेस कर सकेंगे। पेटीएम पर हेल्थ स्टोर फ्रंट (health store front) की शुरुआत की जाएगी।
Paytm App पर ABHA बनाने से यूजर्स को क्या क्या लाभ होंगे?
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि पेटीएम ऐप (Paytm app) पर आयुष्मान भारत योजना को जोड़ा गया है। आइए आपको बताते हैं कि पेटीएम ऐप (Paytm app) पर आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ayushman bharat health account) बनाकर यूजर इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं? इसका ब्यौरा इस प्रकार है-
- Paytm यूजर टेली कंसल्टेशन (tele consultation) बुक कर सकते हैं।
- फार्मेसी/दवा दुकान से खरीद सकते हैं।
- लैब टेस्ट (lab test) बुक करवा सकते हैं।
- हेल्थ आईडी (health id) में हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी स्टोर की जा सकती है।
- हेल्थ लॉकर (health locker) में स्वास्थ्य संबंधी सभी डेटा सुरक्षित रखे जा सकते हैं।
- आप अपने स्वास्थ्य आईडी (health id) को अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड (personal health record) से जोड़ सकते हैं।
- सभी मेडिकल रिपोर्ट और हिस्ट्री (medical reports and history) एक साथ एक्सेस (access) की जा सकती है।
- आप पेटीएम पर वैक्सीन फाइंडर (vaccine finder) के माध्यम से बूस्टर खुराक (booster dose) के लिए
- पंजीकरण (registration) कर सकते हैं। टीकाकरण प्रमाण पत्र (vaccination certificate download) डाउनलोड कर सकते हैं।
Read Also-
- Samuhik Vivah Yojana 2023 -51 हजार रुपय खर्च करेगी सरकारी, ऐसे उठायें इस योजना का लाभ
- MPESB Group 5 Recruitment 2023 | मध्य प्रदेश में ग्रुप 5 के कुल 4792 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
- Ayushman Golden Card List 2023 – प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ₹500000 लिस्ट हुआ जारी
- GST Composition Scheme 2023 kya Hai? और कैसे मिलेगा लाभ? | कंपोजीशन स्कीम में शामिल व्यापारी नहीं वसूल सकते हैं GST, जानिए क्या है यह Scheme
- MP Rajya Sahakari Bank Vacancy 2023 | मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के कुल 638 पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
Paytm ने कितने लोगों की हेल्थ आईडी क्रिएट (Health ID Create) करने का लक्ष्य रखा है?
दोस्तों आपको बता दें कि जुलाई के अंत तक पेटीएम ने करीब 1 करोड़ भारतीयों की हेल्थ आईडी (health id) बनाने का लक्ष्य रखा है। यह एंड्रॉइड (android) और आईओएस (iOS) दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए स्वास्थ्य आईडी (health id) बनाने के लिए सबसे बड़ा उपभोक्ता मंच बनना चाहता है।
आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat Yojana) का लाभ लेने के लिए Paytm पर अपनी नेशनल हेल्थ आईडी कैसे क्रिएट करें?
दोस्तों आप पेटीएम ऐप (Paytm app) पर हेल्थ आईडी यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाकर ही आयुष्मान भारत योजना के तहत कई तरह के फायदे पा सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्रक्रिया में 30 सेकेंड से भी कम का समय लगता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- Step-1 – सबसे पहले आप अपने पेटीएम ऐप (Paytm app) में लॉगइन (login) करें और नीचे की ओर स्क्रॉल करें (scroll down)। यहां आपको पेटीएम हेल्थ के तहत क्रिएट हेल्थ आईडी (Create Health ID under Paytm Health) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Step-2 – इतना करने के बाद आपको new ABHA पर क्लिक करना होगा और अपना आधार कार्ड नंबर (aadhar card number) डालना होगा।
- Step -3 – जैसे ही आप आधार नंबर कार्ड नंबर दर्ज करेंगे, आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) पर आधार को वेरिफाई (verify) करने के लिए एक ओटीपी (OTP) आएगा। आपको दिए गए बॉक्स में इसे दर्ज करना है।
- Step -4 – इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प मिलेगा। यहां आपको वह नंबर डालना है जिसे आप कार्ड से लिंक करना चाहते हैं।
- Step -5 – जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालेंगे आपके खुद के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। आपको प्रदान किए गए बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करके भी सत्यापित करना होगा।
- Step -6 – अब अपना पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड एड्रेस (personal health record address) बनाएं और यही आपका यूजरनेम होगा। इसके लिए आधार से आपकी मूलभूत जानकारी ली जाएगी। (आईडी के लिए, आप कम से कम 4 से 32 वर्णों का उपयोग कर सकते हैं, जिनमें अक्षर और संख्याएं होती हैं।)
- Step -7- आपका आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ayushman bharat health account) यानी हेल्थ आईडी बन जाएगी। अब आप डाउनलोड ऑप्शन पर जाकर भी ABHA Card Download कर सकते हैं।
Ayushman Bharat Yojana on Paytm App में registered लोगों की मुश्किलें किस प्रकार दूर करेगा?
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) के तहत NHA के साथ पेटीएम ऐप की साझेदारी (Paytm app’s partnership) आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत लोगों की मदद करेगी। मान लीजिए कि उन्हें अपनी बीमारी के लिए चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता है, तो वे अपनी हेल्थ आईडी (Health ID) से ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे।
डॉक्टर से अपनी मेडिकल हिस्ट्री (medical history) शेयर कर सकेंगे। वह बताएंगे कि आगे किस तरह के उपचार की जरूरत है। इस युति से रोगियों की मुश्किलें कम होंगी। उन्हें कुछ महत्वपूर्ण परामर्श लेने, दवाएं खरीदने, मेडिकल रिकॉर्ड आदि का प्रबंधन करने या उन्हें ऑफ़लाइन सुरक्षित रखने के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।
आपने देखा होगा कि अस्पताल में मरीज से ज्यादा उसके अटेंडेंट चिंता में घूमते रहते हैं। बिल बचाना, मरीज से जुड़े कागजातों को साइड में रखना, एक डॉक्टर से दूसरे डॉक्टर के पास जाना। डिजिटल स्टोरेज होने के बाद उन्हें इस तरह नहीं भटकना पड़ेगा।
नहीं दोस्तों, इसे बनवाना अनिवार्य नहीं है। कोई भी अपनी इच्छानुसार ABHA नंबर का लाभ उठा सकता है। पंजीकरण की तरह ही, कोई भी व्यक्ति ABHA से किसी भी समय बाहर निकल सकता है।
वह अपने डेटा को हटाने के लिए अनुरोध कर सकता है। यानी यूजर के पास यह अधिकार है कि वह अपने हेल्थ डेटा को शेयर करने के लिए अपनी सहमति दे।
ABHA को ऑनलाइन सुरक्षित बनाना एक और बात है। इसे उन्नत सुरक्षा प्रणाली के साथ बनाया गया है। एक सुविधा यह भी है कि ABHA में नॉमिनी को जोड़ा जा सकता है।
Quick Links
About | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQs about Ayushman Bharat Yojana on Paytm App
Health ID or Ayushman Bharat Health Account क्या है?
स्वास्थ्य पहचान पत्र (Health Identity Card) 14 अंकों की विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान संख्या है। Ayushman Bharat Digital Mission के तहत प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक हेल्थ आईडी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
इस योजना के तहत भारत के गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण योजना के तहत 1350 से अधिक बीमारियों के इलाज की सुविधा (Health Facilities) उपलब्ध करायी जा रही है।
Paytm App और NHA के बीच क्या है साझेदारी?
Paytm पर Health ID बनाई जा सकती है, जिससे यूजर्स Ayushman Bharat scheme के तहत इसका लाभ ले सकें।
Paytm App पर Health ID कैसे क्रिएट करें?
इस 7 स्टेप प्रोसेस के बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में जानकारी दी है। आप वहां से पूरा प्रोसेस जान सकते हैं।
Paytm App पर Health ID बनाने के क्या फायदे हैं?
डॉक्टर से मुफ्त परामर्श बुक किया जा सकता है, दवाएं खरीदी जा सकती हैं, लैब रिपोर्ट देखी जा सकती हैं, स्वास्थ्य डेटा साझा किया जा सकता है, आदि स्वास्थ्य आईडी (Health ID) बनाने के लाभ हैं।