विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Check PNR Status Online: टिकट बुकिंग के बाद ऐसे चेक करे अपनी PNR स्टेटस

Check PNR Status Online: जो लोग अक्सर ट्रेन से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं उनके लिए पीएनआर नंबर की जांच करना काफी आवश्यक होता है। पीएनआर नंबर के माध्यम से आप आसानी से अपने ट्रेन की स्टेटस की जांच कर सकते है।Check PNR Status Online

इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है जब किसी वजह से ट्रेन फुल हो जाती है और आपकी सीट वेटिंग लिस्ट में चली जाती है ऐसी स्थिति में हमें बार-बार चेक करना पड़ता है कि हमारी सीट बुक हुई है, या नहीं।

पीएनआर नंबर के माध्यम से आप आसानी से अपनी बुकिंग कंफर्मेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज इस लेख माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप पीएनआर नंबर कैसे चेक करें और अपनी ट्रेन बुकिंग के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कैसे कर सकते है?

Check PNR Status Online – Overview

Name of Topic PNR Status Kaise Check Kare
Name of Service Check PNR Status Online
Benefits to check Passenger Name Record
Mode of Apply Online
Official Website Click Here

PNR Status क्या होता हैं?

पीएनआर नंबर 10 डिजिट का नंबर होता है जो अक्सर आपको ट्रेन बुकिंग के समय दिया जाता है या ये नंबर आपको मोबाइल और ईमेल के माध्यम से प्राप्त होता है। पीएनआर के शुरू के 3 डिजिट यात्रा कहां से शुरू करने वाली हैं इस विषय के बारे में बताता है। पीएनआर का फुल फॉर्म जानकर आप खुद ही समझ जाएंगे कि यह कोड किस तरह से तैयार किया जाता है। PNR का फुल फॉर्मPassenger Name Record(यात्री के नाम का रिकॉर्ड) होता है।

हर दिन लाखों लोग भारत में ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन यातायात का सबसे मुख्य साधन माना जाता है। पीएनआर नंबर 10 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है जो कि टिकट के ऊपर बाएं कोने में लिखा हुआ होता है।

PNR Status कैसे चेक करें?

पीएनआर नंबर चेक करने के लिए हम आपको नीचे कुछ जानकारी दे रहे हैं जिन्हें स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप अपने पीएनआर नंबर को चेक कर सकते हैं जो किस प्रकार से है-

PNR Status

  • आप अपने मोबाइल या लैपटॉप दोनों से वेबसाइट को विजिट कर सकते है।
  • अब आपको इंडियन रेल की वेबसाइट के राइट कॉर्नर पर दिखाए जाने वाले ने आइकन पर क्लिक कर देना है जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

PNR Status

  • इसके बाद आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको सिंपली PNR Eqnuiry वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब जहां पर Enter PNR No.  लिखा होगा वहां पर आपको अपना पीएनआर नंबर डालना है जैसा कि नीचे दिखाया गया है।

PNR Status

  • इसके बाद आपको एक कैप्चा भरने को कहा जाएगा आपको सिंपली कैप्चा भर के दर्ज कर देना है।

PNR Status

  • अब आपको पी एन आर स्टेटस से जुड़ी पूरी डिटेल आपके सामने दिखा दी जाएगी यहां पर आपको सीट वेटिंग से लेकर और कई अन्य जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

उपरोक्त दी गई जानकारी के माध्यम से आप अपने पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं और पीएनआर के माध्यम से अपनी ट्रेन बुकिंग और वेटिंग लिस्ट से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

पीएनआर की शुरुआत की 3 Digit के माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि पैसेंजर का रिजर्वेशन किस जोन में हुआ है। पीएनआर की लास्ट 7 डिजिट के माध्यम से आप पैसेंजर से जुड़ी सभी तमाम जानकारियों को प्राप्त कर सकते हो जैसे कि ट्रेन का नंबर, यात्रा की तारीख, यात्रा का डिस्टेंस और तमाम जानकारियां इस पीएनआर नंबर से आप जान सकते है।

SMS से PNR स्टेटस कैसे पता करें?

कई बार ऐसा होता है की यात्रा करने वाले यात्री के पास इंटरनेट उपलब्ध नहीं होता है और ऐसे समय में अगर आप अपना पीएनआर नंबर चेक करना चाहते हैं तब आप मोबाइल SMS के माध्यम से भी अपना पीएनआर नंबर चेक कर सकते है।

पीएनआर नंबर चेक करने के लिए कुछ नंबर हमने नीचे बताए हैं जिसके माध्यम से आप SMS भेज कर अपने पीएनआर नंबर की डिटेल मोबाइल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं जो कि इस प्रकार से है-

  • Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 54959
  • Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 139
  • Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 57886
  • Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 5676747

PNR नंबर से क्या-क्या पता चलता हैं?

पीएनआर नंबर के माध्यम से आप यात्रा के संबंध से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं जिसमें ट्रांजैक्शन डिटेल के साथ ही यात्री की समस्त जानकारी शामिल होती है।

आप अपने बुक किए हुए टिकट का स्टेटस पीएनआर नंबर के जरिए जान सकते है। सिक्योरिटी व प्राइवेसी को देखते हुए पीएनआर नंबर की डिटेल को जनरल नहीं किया जाता आप केवल ऑफिशियल वेबसाइट और अपने SMS के माध्यम से पीएनआर नंबर चेक कर सकते है।

आप किस क्लास में सफर करेंगे, आपका पहला और आखरी स्टेशन क्या होगा और आपने किस स्टेशन से रिजर्वेशन करवाया इसकी समस्त जानकारी आपको पीएनआर नंबर के माध्यम से दे दी जाती है। इस नम्बर के माध्यम से टिकट बुक, टिकट कैंसिल के अलावा और भी कई जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सारांश

इंडियन रेलवे में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं अगर आप भी समय-समय पर रेलवे से यात्रा करते रहते हैं तो यह दी गई जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। हमने आपको बताया है कि पीएनआर नंबर क्या होता है और किस प्रकार से आप अपनी पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह इंफॉर्मेशन आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। ऐसी ही जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Read This

Leave a Comment

Scroll to Top