Begum Hazrat Mahal Scholarship 2023: सरकार द्वारा देश की बालिकाओं के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है और बालिकाओं के लिए सरकार छात्रवृत्ति भी प्रदान करती है. Begum Hazrat Mahal Scholarship को हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा शुरू किया गया था. यह योजना 2003 में शुरू हुई थी. अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है.
इस योजना के अंतर्गत नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Begum Hazrat Mahal Scholarship के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.
Begum Hazrat Mahal Scholarship क्या है?
इसको मौलाना आजाद स्कॉलरशिप के नाम से भी जाना जाता है. इस स्कॉलरशिप के तहत केवल बालिकाओं को ही लाभ प्रदान किया जाएगा. अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियां इस स्कॉलरशिप में आवेदन कर सकती हैं. अल्पसंख्यक समुदाय में जैसे मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी आदि आवेदन कर सकते हैं. अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए Begum Hazrat Mahal Scholarship को शुरू किया है.
इस योजना के तहत नवी कक्षा और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं को ₹5000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी और 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं को सरकार द्वारा ₹6000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
Overview of Begum Hazrat Mahal Scholarship
आर्टिकल का नाम | Begum Hazrat Mahal Scholarship 2023 |
सम्बंधित विभाग | मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन |
मंत्रालय | अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार |
शुरुआत हुई | 3 मई 2003 |
लांच किया गया | भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा |
लाभ | छात्रवृति |
लाभार्थी | अल्पसंख्यक वर्ग/ समुदाय से आने वाली बालिकाएं |
आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा | Update Soon |
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि | Update Soon |
आवेदन का मोड | ऑनलाइन मोड |
योजना की श्रेणी | केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Begum Hazrat Mahal Scholarship का उद्देश्य
आज भी हमारे देश में अल्पसंख्यकों के कई लोग ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जिसकी वजह से वे अपनी बालिकाओं को शिक्षा नहीं दे पाते हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर वाले लोग अपने परिवार का भरण पोषण भी सही से नहीं कर पाते हैं. इन्हीं बातों पर ध्यान देते हुए सरकार द्वारा Begum Hazrat Mahal Scholarship को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए बालिकाओं के पिछली कक्षा में 50% अंक होने चाहिए. इससे कम अंक वाली बालिकाओं को इस छात्रवृत्ति का लाभ नहीं दिया जाएगा. छात्रवृत्ति का लाभ उठाकर बालिकाएं अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी जिससे उनका भविष्य बन पाएगा. छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
Benefits and Features of Begum Hazrat Mahal Scholarship
- Begum Hazrat Mahal Scholarship का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को दिया जाएगा.
- नवी और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटियों को सरकार ₹5000 की सहायता राशि प्रदान करेगी और 11वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं को ₹6000 की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.
- सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त करके बालिकाएं अपनी शिक्षा को जारी रख पाएंगे.
- इसके माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाओं का शैक्षणिक विकास होगा.
- छात्रवृत्ति प्राप्त करके बालिकाए आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी.
Read Also-
- Bihar Graduation Scholarship 2023 | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास को मिलेंगे 50000 रूपये, यहाँ से करें आवेदन |
- Matric Inter Scholarship Payment Check 2023 | बिहार मैट्रिक इंटर छात्रवृति का स्टेटस चेक करें, जानें चेक करने की पूरी प्रोसेस |
- PM Yashasvi Scholarship 2023 | भारत के विद्यार्थीयों को मिलेगा 1,25,000 की स्कॉलरशिप, जानें कैसे और कब से मिलेगी |
Eligibility of Begum Hazrat Mahal Scholarship
- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाली बालिकाएं अल्पसंख्यक समुदाय से होनी चाहिए.
- सिर्फ बालिकाओं को ही इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा.
- एक परिवार की दो बालिकाओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा.
- जो बालिकाएं नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा के बीच पढ़ रही है उन बालिकाओं को ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
- छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए बालिकाओं के पिछली कक्षा में 50% से ज्यादा अंक आने चाहिए.
- आवेदन करने वाली बालिकाओं के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- आवेदन करने के लिए बालिकाओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.
- एक से अधिक आवेदन करने के बाद उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदिका का आधार कार्ड
- अल्पसंख्यक समुदाय से होने का प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक का विवरण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र (अंक तालिका / प्रमाण पत्र)
- स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा सत्यापित स्कूल सत्यापन फॉर्म की स्कैन कॉपी
- वार्षिक (पारिवारिक) आय का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
Begum Hazrat Mahal Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा.
- होम पेज पर आपको New Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ दिशा निर्देश दिखाई देंगे.
- दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपको Continue with Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा.
- आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे बालिका का नाम, माता-पिता का नाम, कक्षा, जन्म तिथि, धर्म, राज्य का नाम, जिले का नाम, स्कूल का नाम आदि विवरण दर्ज करना होगा.
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करना होगा.
- इसके पश्चात आपको i Agree के ऑप्शन के सामने टिक करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रक्रिया के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा. इसके बाद आपको लॉगइन करके आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं.
लॉगइन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉगइन फॉर्म प्रदर्शित होगा.
- लॉगइन फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी रिसीव होगा जिसको आपको दर्ज करके Verify OTP के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म प्रदर्शित होगा जिसमें आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर पाएंगे.
आवेदन की स्थिति कैसे देखें?
- आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर Status के विकल्प पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज प्रदर्शित होगा जिसमें आपको एक फॉर्म दिखेगा.
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे Scholarship Category , Date Of Birth , Identification Details और Capcha Code आदि दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद View Application Status के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी.
Important Links
Official Website | Click Here |