विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bihar Bakri Palan Scheme 2023: राज्य सरकार देगी 6 लाख रुपय का अनुदान ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Bakri Palan Scheme 2023: दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे की राज्य मे बढ़ती जनसंख्या के कारण, बेरोजगारी दर भी बढ़ती ही जा रही है| बिहार राज्य मे बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने अलग-अलग प्रकार के कामो को शुरू करने के लिए सरकार के तरफ से अनुदान भी प्रदान करती है| इस योजना के तहत राज्य में बकरी पालन को राज्य सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जाएगा, इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा बकरी फार्म खुलवाने हेतु जाति के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाती है|Bihar Bakri Palan Scheme 2023

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक को 50% से 60% तक का अनुदान भी प्रदान किया जाता है,जिससे की आवेदक अपना खुद का बकरी फार्म खोल सके और आत्मनिर्भर बन सके| Bihar Bakri Palan Yojana के तहत यदि आप भी बिहार राज्य के बेरोजगार नागरिक है तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिसके तहत आप अपना खुद का बकरी फार्म खोल सकते है|

इस योजना के तहत आवेदक अपना आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से कर सकते है| यदि आप भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे| इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे बिहार बकरी पालन योजना क्या है? इससे मिलने वाले लाभ, पात्रता, आवस्यक दस्तावेज आदि के बारे मे पूरे विस्तार से बताया गया है| इस योजना के तहत आवेदन करने का लिंक नीचे बॉक्स मे दिया गया है|

Bihar Bakri Palan Scheme 2023 Overview

Post Name Bihar Bakri Palan Yojana 2023
Post Date 06 /04 /2023
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Bakri Palan Yojana 2023
Start Date Update Soon
Last Date Update Soon
Apply mode Online
Subsidy 50% to 60 %
Department पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग,बिहार
Official website https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html Bihar Bakri Palan Scheme 2023

Bihar Bakri Palan Yojana 2023

बिहार बकरी पालन योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई एक योजना है, जिसके तहत आवेदक अपना आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है| यह योजना बिहार सरकार के द्वारा  राज्य मे बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के तहत राज्य सरकार के तरफ से ऐसे व्यक्ति जो बकरी फार्म खोलना चाहते है उन्हें अनुदान दिया जाता है|

बिहार सरकार के द्वारा चलाए गए बिहार बकरी पालन योजना के तहत सामान्य जाति , अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सभी को लाभ प्रदान किया जाएगा, जिससे की लाभार्थी अपना खुद का बकरी फार्म खोल सके और लाभ प्राप्त कर सके|

Bihar Bakri Palan Yojana 2023 Purpose

बिहार बकरी पालन योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य मे बढ़ती बेरोजगारी दर को कम करना है| इस योजना के तहत राज्य के नागरिको को रोजगार के अवसर प्रदान करना तथा बकरी पालन को बढ़ावा दिया जाएगा| इस योजना के तहत  राज्य सरकार द्वारा 2 करोड़ 66 लाख के बजट को निर्धारित किया गया है, इस बजट के अनुसार ही राज्य के नागरिको को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा| यदि आप भी बिहार राज्य के निवासी है और इस योजना के तहत अपना लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आवेदक ऑनलाईन के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है|

Bihar Bakri Palan Yojana 2023 Eligibility

यदि आप भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आवेदक के पास कुछ पात्रता का होना जरूरी है, जिसके तहत आवेदक अपना आवेदन कर सकते है:-

  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए|
  • इस योजना के तहत आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए|
  • इस योजना के तहत आवेदक के पास 1800 से 3600 वर्गफिट की जगह होनी चाहिए|
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को कम से कम 5 वर्षों तक फार्म को चलाना होगा|

Bihar Bakri Palan Yojana 2023 Benefits

बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया बिहार बकरी पालन योजना के तहत लाभार्थी को कई लाभ प्रदान किए जाते है, जिसे नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है:-

  • इस योजना के तहत बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आवेदक को आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगा|
  • बकरी पालन योजना बिहार के अंतर्गत आवेदक को 2.45 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी|
  • इस योजना के अंतर्गत 5 साल तक बकरी फार्म चलाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी|
  • इस योजना के शुरू होने से प्रदेश में बेरोजगारी में कमी आएगी, और प्रदेश का आर्थिक विकास होगा|
  • Bihar Bakri Palan Scheme के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को 60% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी|

Bihar Bakri Palan Yojana 2023 आवेदन हेतु वांछित भूमि एबं राशि 

S.No. श्रेणी बकरी फार्म की
क्षमता
आवेदक की स्वयं
लागत
बैंक ऋण भूमि की आवश्यकता
1. अनुसूचित
जन जाती
20 बकरी+1 बकरा   40बकरी+2 बकरा 48,000 रूपये   96,000 रूपये 20,000 रूपये   40,000 रूपये 1800 वर्गफीट   3600 वर्गफीट
2. अनुसूचित जाती 20 बकरी+1 बकरा   40बकरी+2 बकरा 48,000 रूपये   96,000 रूपये 20,000 रूपये   40,000 रूपये 1800 वर्गफीट   3600 वर्गफीट
3. सामान्य 20 बकरी+1 बकरा   40बकरी+2 बकरा 60,000 रूपये   1,20,000 रूपये 20,000 रूपये   40,000 रूपये 1800 वर्गफीट   3600 वर्गफीट

Bihar Bakri Palan Yojana 2023: मिलने वाला अनुदान राशि 

S. No. श्रेणी बकरी फार्म
की क्षमता
अनुमानित लागत
राशी
अनुदान की दर अधिकतम अनुदान
की राशी
1. अनुसूचित
जन जाती
20बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा 2.05 लाख रूपये   4.09 लाख रूपये 60% 1.230 लाख रूपये   2.454 लाख रूपये
2. अनुसूचित जाती 20बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा 2.05 लाख रूपये   4.09 लाख रूपये 60% 1.230 लाख रूपये   2.454 लाख रूपये
3. सामान्य 20 बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा 2.05 लाख रूपये   4.09 लाख रूपये 50% 1.025 लाख रूपये   2.045 लाख रूपये

Bihar Bakri Palan Yojana 2023 Important Documents

बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया बिहार बकरी पालन योजना के तहत आवेदक अपना आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से कर सकते है| इस योजना के तहत आवेदक को आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है, जिसे नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है:-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आइडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल ST/SC जाति के लिए)
  • जिस जमीन पर बकरी पालन शेड बनाया गया है, उस जमीन संबंधित आवश्यक दस्तावेज
  • बैंक का खाता
  • फोटोग्राफ
  • मोबाईल नंबर

How To Apply Bihar Bakri Palan Yojana 2023

यदि आप भी इस योजना के तहत अपना आवेदन करना चाहते है तो आवेदक ऑनलाईन के माध्यम से कर सकते है, जिसकी पूरी प्रक्रिया को नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है:-

  • आवेदन  करना चाहते है  उन्हें कुछ समय तक  इतंजार  करना होगा   क्योंकि अभी बिहार सरकार  द्धारा बकली पालन योजना  के तहत  आवेदन प्रक्रिया  को शुरु नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही  शुरु किया जायेगा 

Bihar Bakri Palan Scheme 2023 Important Links

Home Page  Click Here Bihar Bakri Palan Scheme 2023
Official Website  Click Here RCF Vacancy 2023
Join Our Telegram Group Click Here RCF Vacancy 2023

यह भी पढ़े 

 

 

Leave a Comment

Scroll to Top