Credit Card Kya Hota Hai: आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है. हमारे देश की कई वित्तीय कंपनियां और बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं प्रदान करते हैं. क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड प्राप्त करके आप बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.
यदि आप भी क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित संपूर्ण जानकारी बताएंगे. आपको यह भी बताएंगे कि आपको किस प्रकार का क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए और इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए. आज हम आपको इस आर्टिकल में क्रेडिट कार्ड से जुड़े नुकसान और फायदे आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. इसलिए इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें.
Credit Card Kya Hota Hai In Hindi
आपको बताना चाहेंगे कि क्रेडिट कार्ड दिखने में एटीएम कार्ड की तरह ही होता है. लेकिन इसका उपयोग एटीएम कार्ड से अलग होता है. जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि डेबिट कार्ड हमारे सीधे बैंक अकाउंट से लिंक होता है. फिर जब भी हम डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो हमारे बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. लेकिन Credit Card में ऐसा नहीं होता है. क्रेडिट कार्ड में बैंक द्वारा आपको एक लिमिट दी जाती है जिसके अंतर्गत आप कभी भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके सिबिल स्कोर, सिबिल हिस्ट्री आदि कारको पर निर्भर करती है. क्रेडिट कार्ड हर किसी व्यक्ति को नहीं मिल जाता है. क्रेडिट कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए और आपकी रोजगार की स्थिति भी अच्छी होनी चाहिए. क्रेडिट कार्ड के अनेक फायदे होते हैं लेकिन दूसरी तरफ हमें इसके नुकसान भी देखने को मिलते हैं. यदि आप क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसके दुष्परिणाम बहुत खराब होते हैं.
Overview of Credit Card Kya Hota Hai
आर्टिकल का नाम | Credit Card Kya Hota Hai |
कार्ड प्रदाता | बैंक और NBFC |
कोन ले सकता है | कोई भी व्यक्ति |
किस आधार पर दिया जाता है | आय, सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री |
फीस और चार्ज | अलग अलग बैंक और NBFC में अलग अलग |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
Credit Card in Hindi
आप किसी भी बैंक में जाकर या उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड प्राप्त करके आप बिना बैंक बैलेंस के भी ऑनलाइन शॉपिंग, होटल में खाना, ट्रैवलिंग, फ्लाइट बुक, ट्रेन की टिकट आदि बुक कर सकते हैं. यदि आप क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो आपको बैंक द्वारा रिवॉर्ड पॉइंट्स भी दिए जाते हैं जिनको रिडीम करके आप कोई भी चीज खरीद सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड का सबसे अच्छा फायदा यह है कि यह आपकी तत्काल आवश्यकताओं को पूरा कर देता है. यदि आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा पैसों का इस्तेमाल कर लेते हैं तो आप इन पैसों का भुगतान EMI के माध्यम से भी कर सकते हैं.
Benefits of Credit Card Kya Hota Hai
- क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप बिना पैसों के भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद आपको उन पैसों को 1 महीने के बाद जमा करवाना होता है.
- क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात यह होती है कि आपके द्वारा खर्च किए गए पैसों पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता है.
- आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा इस्तेमाल किए गए पैसों को किस्तों के माध्यम से भी जमा करवा सकते हैं.
- यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आपको तत्काल पैसों की आवश्यकता है तो आपको किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर पाएंगे.
- क्रेडिट कार्ड धारकों को इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है.
- यदि आपको कैश पैसों की जरूरत है तो आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ATM से Withdraw भी कर सकते हैं.
- आप किसी भी प्लेटफार्म पर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग का लाभ उठा सकते हैं.
- यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करते हैं तो आपको छूट भी दी जाती है.
- यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको Cash पैसे रखने की आवश्यकता भी नहीं होगी.
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद आपको रीवार्ड प्वाइंट्स भी दिए जाते हैं जिन्हें आप रिडीम करके लाभ उठा सकते हैं.
- आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कोई सा भी मोबाइल EMI पर खरीद सकते हैं.
- यदि आप क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय से कर देते हैं तो आपका सिबिल स्कोर पहले से बेहतर हो जाएगा.
Read Also-
Credit Card के नुकसान
हमने आपको ऊपर क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे में बताया है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी होते हैं जिसके बारे में आपको नीचे जानकारी दी जा रही है.
- यदि आप क्रेडिट कार्ड का समय से भुगतान नहीं करते हैं तो आपको 36 प्रतिशत से भी अधिक ब्याज दर का भुगतान करना पड़ सकता है.
- क्रेडिट कार्ड का समय से भुगतान नहीं करने पर आपका सिबिल स्कोर बहुत खराब हो जाएगा.
- क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान देरी से करने पर आपको पेनल्टी देनी होगी और आप कर्जे में भी फस सकते हैं.
- यदि आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा कैश पैसे निकाल लेते हैं और उसका समय से भुगतान नहीं करते हैं तो आपको निकाली गई राशि का 3 से 4 गुना पेनल्टी देनी होगी.
- क्रेडिट कार्ड के द्वारा कैश पैसे निकालने पर आपको शुल्क का भुगतान करना होगा.
- जब हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए करते हैं तो कोई ओटीपी नहीं मांगा जाता है. इसलिए यदि आप का क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है तो आप को भारी नुकसान हो सकता है.
- अपने क्रेडिट कार्ड को किसी भी व्यक्ति को ना दें अपने पास ही सुरक्षित रखें.
Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hai?
कई बैंकों द्वारा अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाते हैं जिनका उपयोग आप ट्रेन की टिकट, बिल भरने, प्लेन का टिकट और शौपिंग करने से लेकर अन्य कई प्रकार के कामों में कर सकते हैं.
Types of Credit Card
- Fuel Credit Card
- Entertainment Credit Card
- Balance Transfer Credit Card
- Secured Credit Card
- Travel Credit Card
- Reward Credit Card
- Low Interest Credit Card
- Shopping Credit Card
Eligibility of Credit Card
- कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है.
- क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग, किराना, रेस्टोरेंट, टिकट बुक करने आदि जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.
- यदि आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए.
- क्रेडिट कार्ड लेने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- क्रेडिट कार्ड आपको तभी प्रदान किया जाएगा जब आपके पास अच्छा रोजगार होगा और आपकी सैलरी अच्छी होगी.
Credit Card के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
यदि आप क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है.
- अपनी आवश्यकतानुसार ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें. कुछ लोग सिर्फ दिखावे के लिए और शौकीन के लिए ही कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं जिसके बाद उन्हें नुकसान का सामना भी करना पड़ जाता है.
- क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के बाद अपने खर्चों को सीमित करें और उसका आवश्यकता अनुसार ही उपयोग करें.
- क्रेडिट कार्ड से उतने ही पैसे निकाले जितने आप वापस जमा करवा सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति को ना दें और इसे अपने पास ही सुरक्षित रखें.
- यदि आप क्रेडिट कार्ड का समय से भुगतान कर देते हैं तो आपके सिबिल स्कोर पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
- किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं.
- आपको बताना चाहेंगे कि आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको उसका भुगतान करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.
आवश्यक दस्तावेज
क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होनी चाहिए जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है.
- पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट ड्राइविंग, लाइसेंस आदि
- पता प्रमाण के लिए राशन कार्ड, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि
- आय प्रमाण के लिए नवीनतम भुगतान पर्ची, फॉर्म16, आयकर रिटर्न
- आयु का प्रमाण
- स्टूडेंट आवेदक के लिए कॉलेज पहचान पत्र
- अन्य दस्तावेज
How to Apply for Credit Card
यदि आप क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसका आप क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं.
क्रेडिट कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना है उस बैंक की नजदीकी शाखा में विजिट करना होगा.
सारांश
आज हमने आपको इस आर्टिकल में क्रेडिट कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर क्रेडिट कार्ड के लाभ और नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की पहचान कर पाएंगे. उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी. यदि ऐसा है तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करें और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे.