GIC Housing Finance Home loan: आज हम आपको इस आर्टिकल में जीआईसी होम लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. जीआईसी एक वित्तीय कंपनी है जो अपने ग्राहकों को कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करती हैं. इस कंपनी से आप अपने घर से जुड़े खर्चों की पूर्ति के लिए होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस आपको आपकी संपत्ति की कीमत का 90% तक का लोन प्रदान करता है. जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस से आप 30 वर्ष तक की समय अवधि के लिए लोन ले सकते हैं. इससे लोन लेकर आप अपने घर का नवीनीकरण भी करवा सकते हैं या नया घर या फ्लैट भी खरीद सकते हैं
GIC Housing Finance Home loan क्या है?
जीआईसी फाइनेंस ग्राहकों को अनेक प्रकार के होम लोन की सुविधाएं प्रदान करता है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस से ऋण पर सब्सिडी पर भी प्राप्त कर सकते हैं. जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस आपको ऋण का भुगतान करने के लिए अनेक प्रकार के ऑप्शन की सुविधा प्रदान करता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से जीआईसी होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Overview of GIC Housing Finance Home loan
ऋण का नाम | GIC Housing Finance Home loan |
ऋणदाता का नाम | जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस |
ब्याज दर | 8.10% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन अवधि | 30 वर्ष तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | 3000 रूपये + GST |
ऋण राशी | संपत्ति मूल्य का 90% तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | gichfindia.com |
Interest Rate of GIC Housing Finance Home loan
होम लोन की ब्याज दर अन्य कारकों जैसे ग्राहक का सिबिल स्कोर, लोन की अवधि, ऋण राशि आदि पर निर्भर करती है. जीआईसी होम लोन की ब्याज दर 8.10% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
Type of GIC Housing Finance Home loan
जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस से आप अनेक प्रकार के होम लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
- Apna Ghar Yojana (Individual Housing Loan)
- Composite Loans
- Affordable Home Loans
- Home Improvement(Repair/Renovation) Loan
- Home Extension Loan
Read Also-
- Citibank Personal Loan: 30 लाख रूपये की जरुरत है तो इस बैंक में करे आवेदन, तुरंत मिलेगा पर्सनल लोन
- होम लोन क्या है?, Home Loan Kaise Le in Hindi 2023, ब्याज दरें, लोन के लिए शर्तें और होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
- Bank of Baroda Credit Card क्या है? कैसे करे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन, जाने सम्पूर्ण जानकारी
Apna Ghar Yojana (Individual Housing Loan)
- इस लोन के तहत आप नई या पुरानी संपत्ति खरीदने के लिए या घर निर्माण के लिए होम लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- आप अधिकतम 30 वर्ष की ऋण अवधि प्राप्त कर सकते हैं.
- आप संपत्ति का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं.
Composite Loans
- भूमि खरीद कर उस पर घर बनाने के लिए आप यह लोन ले सकते हैं.
- लोन अवधि अधिकतम 30 वर्ष
- संपत्ति के मूल्य का 60% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.
Home Extension Loan
घर के विस्तार के लिए आप यह लोन चुन सकते हैं.
Home Improvement(Repair/Renovation) Loan
घर की मरम्मत या नवीनीकरण के लिए आप इस लोन का चयन कर सकते हैं.
लोन अवधि अधिकतम 30 वर्ष
इस लोन के तहत आप 5 लाख रूपये से 15 लाख रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते है.
Affordable Home Loans
लोन अवधि अधिकतम 30 वर्ष
इस लोन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोग 20 लाख और शहरी क्षेत्र के लोग 28 लाख रुपए तक की ऋण राशि प्राप्त कर सकते हैं.
आवश्यक दस्तावेज
- पता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय दस्तावेज
- संपत्ति के दस्तावेज
Apply Online for GIC Housing Finance Home loan
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपके सामने सभी प्रकार के होम लोन दिखाई देंगे.
- अब आपको जिस होम लोन के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने होम लोन से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.
- अब आपको आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
- इसके बाद आपके सामने होम लोन के लिए एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा.
- आवेदन फॉर्म को आपको सही तरीके से भरकर सबमिट कर देना होगा.
- इसके पश्चात बैंक कर्मचारी द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और आपकी लोन प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा.
Offline Process for GIC Housing Finance Home loan
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी शाखा में जाना होगा और शाखा में जाकर आपको शाखा कर्मचारी से संपर्क करना होगा.
- शाखा कर्मचारी आपको होम लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा और लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको एक आवेदन फॉर्म प्रदान करेगा.
- आवेदन फॉर्म को स्पष्ट शब्दों में भरकर आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और इस फॉर्म को वहीं पर जमा करवा देना होगा.
- इसके बाद यदि आपका आवेदन अप्रूवल हो जाता है तो आपकी लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
Customer Care Number of GIC Housing Finance Home loan
National Insurance Building
6th floor, 14, Jamshedji Tata Road,
Churchgate, Mumbai – 400020.
State : Maharashtra
Tel : (022) 22851765/66/67/22853866/ +91 9222392223(SMS only)
Fax : (022) 22884985
Email : customercare@gichf.com
Important Links
Official Website | Click Here |