How to transfer PF online: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग जब एक कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी में काम करने लगते हैं तो उनका पीएफ खाता (PF Account) भी नए सिरे से खुल जाता है। ऐसे में आप पिछली कंपनी के पीएफ का पैसा भी ले सकते हैं और आप चाहें तो पिछले पीएफ का पैसा नए पीएफ अकाउंट (PF Account) में ऐड कर सकते हैं। EPFO ने यूएएन पोर्टल (UAN Portal) के जरिए घर बैठे ही एक पीएफ खाते से दूसरे पीएफ खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा शुरू कर दी है।
इस लेख में हम जानेंगे कि पुराने पीएफ से नए पीएफ अकाउंट (PF Account) में पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाए? पुराने पीएफ की राशि को नए पीएफ खाते में कैसे ट्रांसफर करें? जानिए प्रक्रिया और नियम हिंदी में
Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) सदस्य कर्मचारियों को PF का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। यानी कर्मचारी बिना कहीं जाए घर बैठे एक पीएफ खाते से दूसरे में पैसा ट्रांसफर कर सकता है। इसकी प्रक्रिया भी बेहद सरल है। इस लेख में हम आपको ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं और पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी, इसकी भी जानकारी दे रहे हैं। इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर कैसे करें?
(How to transfer PF online 2023)
आप अपने UAN नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके UAN Portal पर लॉगिन (log-in) करके कुछ ही मिनटों में अपने पिछले PF खाते से नए PF खाते में पैसा स्थानांतरित कर सकते हैं। इसकी विधि निम्न है।
Read Also-
- Samuhik Vivah Yojana 2023 -51 हजार रुपय खर्च करेगी सरकारी, ऐसे उठायें इस योजना का लाभ
- MPESB Group 5 Recruitment 2023 | मध्य प्रदेश में ग्रुप 5 के कुल 4792 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
- Ayushman Golden Card List 2023 – प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ₹500000 लिस्ट हुआ जारी
- GST Composition Scheme 2023 kya Hai? और कैसे मिलेगा लाभ? | कंपोजीशन स्कीम में शामिल व्यापारी नहीं वसूल सकते हैं GST, जानिए क्या है यह Scheme
- MP Rajya Sahakari Bank Vacancy 2023 | मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के कुल 638 पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
स्टेप 1 : UAN Portal को खोलकर UAN नंबर व पासवर्ड से लॉगिन करें
- अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन में UAN पोर्टल खोलें। इसका लिंक है- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ Memberinterface/
- Username (UAN number), Password और Captcha डालने के बाद Sign in के बटन पर क्लिक करें।
- इससे आप अपने पीएफ खाते में लॉगिन करें। डैशबोर्ड पर आपका नाम, यूएएन नंबर आदि दिखने लगता है।
स्टेप 2: Online Services के अंतर्गत One Member One EPF Account (Transfer Request) पर क्लिक करें
- आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे टॉप बार में मौजूद Online Services के बटन पर क्लिक करें।
- खुलने वाले विकल्पों की ड्रॉपडाउन सूची में से One Member One EPF Account (Transfer Request) के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: जिस PF Account का पैसा ट्रांसफर करना है, उसे सेलेक्ट करें
- खुलने वाले पेज के पहले भाग में ऑनलाइन ट्रांसफर अनुरोध के लिए कुछ निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है। हम यहां इनका अर्थ दे रहे हैं-
- आपका UAN नंबर पूर्ण केवाईसी विवरण (KYC details) के साथ होना चाहिए जैसे कि पहचान, पता, आधार संख्या, पैन संख्या आदि।
- किसी भी पुराने पीएफ खाता संख्या (Member ID ) के लिए केवल एक बार फंड ट्रांसफर की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड भी डालना होगा।
- ऑनलाइन पीएफ हस्तांतरण की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने से पहले, कृपया नीचे दिखाए गए अपने व्यक्तिगत विवरण (personal information) की जांच करें। यदि वे सभी सही हैं तो ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- दूसरे भाग में आपसे संबंधित व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देती है, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक खाता संख्या, बैंक शाखा का IFSC कोड, आधार संख्या, आदि।
- तीसरे भाग में आपके वर्तमान पीएफ खाते से संबंधित विवरण (वर्तमान खाते का विवरण जिसमें हस्तांतरण प्रभावित होगा) जैसे – यूएएन नंबर, पीएफ खाता संख्या, कंपनी का नाम और पता, पीएफ खाता खोलने की तारीख, पीएफ कार्यालय, आपका नाम, जन्म की तारीख, पिता या पति का नाम, आदि।
- अब आपको अपना पीएफ खाता नंबर चुनना होगा जिसका पैसा आप दूसरे खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसमें आप या तो पिछले एंप्लॉयर (previous employer) का पीएफ अकाउंट नंबर या फिर मौजूदा एंप्लॉयर (current employer) का पीएफ अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं।
स्टेप 4: पहचान सत्यापित करने के लिए आधार OTP के लिए सहमति दें
- अब नीचे दिए गए डिक्लेरेशन के पहले वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें। यह सहमति है कि आप अपनी आधार संख्या, बायोमेट्रिक और/या वन टाइम पिन (OTP) डेटा प्रदान करने के लिए सहमत हैं।
- इसके बाद Get OTP के बटन पर क्लिक करें. आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। उसे देखकर Enter OTP वाले बॉक्स में डाल कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5: कंपनी की ओर से सत्यापित होते ही आपका पिछले PF का पैसा दूसरे PF Account में जु़ड़ जाएगा
- अब वह Employer (कंपनी) आपके ईपीएफ ट्रांसफर रिक्वेस्ट ( EPF transfer request) को वेरिफाई करेगा। इसके बाद आपको फॉर्म 13 भरना होगा, जिसमें पुरानी नौकरी और नई नौकरी से संबंधित कुछ डिटेल्स भरनी होंगी।
- उस भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी PDF फॉर्मेट में निकाल लें, उसे अपने सिग्नेचर से अटेस्ट करके उस कंपनी में जमा कर दें, जिसके पीएफ अकाउंट में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- कंपनी या संगठन आपके EPF ट्रांसफर अनुरोध को डिजिटल रूप से स्वीकृत करता है। इसके बाद पिछले EPF का पैसा मौजूदा कंपनी के साथ नए EPF खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
How to transfer PF online: Offline Method:
अगर किसी वजह से आप ऑनलाइन माध्यम से पीएफ ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं तो आप यह काम ऑफलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं, आइए जानते हैं यह प्रक्रिया चरण दर चरण-
- सबसे पहले आपको Form 13 लेना है,
- लिंक: Click
- इसके बाद आपको अपने PF ऑफिस की डिटेल्स जैसे कि नाम और Address Fill करना है।
- फिर आपको अपनी पर्सनल जानकारी (Personal Information) भरनी है जैसे कि-
- नाम
- पिता या पति का नाम
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता नंबर
- मोबाइल नम्बर
- IFSC कोड
- फिर आपको अपने Previous Account Details देनी है जैसे कि-
- PF नंबर
- कंपनी का नाम
- कंपनी का पता
- EPF ऑफिस का पता
- डेट ऑफ लिविंग
- डेट ऑफ जोइनिंग
- फिर आपको अपने करंट अकाउंट (Current Account) की डिटेल्स देनी है जैसे कि-
- PF नंबर
- कंपनी का नाम और पता
- EPF ऑफिस का नाम और पता
- डेट ऑफ लिविंग
- डेट ऑफ जोइनिंग
- अब आपको अपना, अपने Previous Employer का और अपने Present Employer के सिग्नेचर (Signature) कराने होंगे।
- इतना करने के बाद आपको Form PF Office मे जमा कर देना है, क्योंकि आप ऑफलाइन (Offline) आवेदन कर रहे हैं तो पीएफ ट्रांसफर होने मे यहाँ कुछ ज्यादा वक़्त लग सकता है।
PF Transfer Hua Ya Nahi Kaise Pata Kare?
अगर आपने अपने पुराने PF को चालू खाते में ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है तो आप घर बैठे उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पीएफ ट्रांसफर हुआ है या नहीं, स्टेटस चेक करने का प्रोसेस इस प्रकार है-
- सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाएं
- लिंक: Click
- इसके बाद UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha डालकर लॉगिन करें।
- फिर Online Service पर जाएं।
- Track Claim Status पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद आपके सामने PF का Status खुल जाएगा, अगर यहाँ पर Claim Status वाले कॉलम मे Accepted लिखा होगा तो इसका मतलब है आपका अकाउंट ट्रांसफर (Account Transfer) हो चुका है लेकिन अगर यहाँ Pending शो हो रहा है तो अभी भी काम प्रोसेस (process) मे चल रहा है।
पीएफ ट्रांसफर (PF Transfer) के स्टेटस और उनके मतलब
EPF ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान, एक ट्रैकिंग आईडी भी जनरेट की जाती है। आप इसका उपयोग आवेदन की स्थिति की जांच के लिए कर सकते हैं। कैसे पता करें, हमारा लेख देखें: पीएफ क्लेम स्टेटस कैसे चेक करें? पीएफ ट्रांसफर क्लेम पर स्टेटस निम्न प्रकार का हो सकता है-
- Pending at employer: इसका मतलब है कि आपका क्लेम फॉर्म आपकी कंपनी के पास पड़ा है। स्वीकृति अभी प्राप्त नहीं हुई है।
- Pending at EPF office” का अर्थ है कि आपका दावा फॉर्म कंपनी द्वारा स्वीकृत किया गया है। लेकिन अभी तक पीएफ कार्यालय से स्वीकृति नहीं मिली है।
दरअसल, जब आपकी पीएफ ट्रांसफर रिक्वेस्ट संबंधित क्षेत्रीय पीएफ ऑफिस (PF regional office) में पहुंचती है तो यह चेक किया जाता है कि आपके अकाउंट में पर्याप्त पैसा है या नहीं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वहां से मंजूरी मिल जाती है। और आपके पीएफ अकाउंट का पैसा ट्रांसफर हो जाता है। इन सब प्रक्रियाओं में वक्त लगता है।
तो दोस्तो ये थी जानकारी अपने पिछले पीएफ खाते का पैसा नए पीएफ खाते में ट्रांसफर करने की। अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-
Quick Links
Log-in | Click Here![]() |
Official Website | Click Here![]() |
Join Our Telegram Group | Click Here ![]() |
FAQs about How to transfer PF online
क्या बिना पैन के EPF निकासी की जा सकती है?
यदि आप बिना पैन के EPF निकालना चाहते हैं, तो आप TDS काटने के लिए उत्तरदायी होंगे, जो अधिकतम 34% होगा। हालांकि, अगर आपकी दावा राशि 50000 रुपये से अधिक है तो कोई TDS नहीं काटा जाएगा।
EPF निकासी कर योग्य कब हैं?
EPF निकासी कर योग्य है अगर यह 5 साल के लगातार काम करने से पहले किया जाता है।
EPF से निकासी पर कितना टैक्स लगता है?
यदि आपने अपना पैन जमा किया है, तो निकासी के समय 10% का TDS लागू होगा। अगर नहीं तो EPF निकासी के समय 34% का TDS लागू होगा।
EPF निकासी को ITR में कैसे दिखाएं?
EPF से निकासी को कर्मचारी की आय माना जाता है और इसे 'वेतन से होने वाली आय' शीर्षक के तहत उल्लेख किया जाना चाहिए। यदि आपने अपने ईपीएफ खाते से पैसे निकाले हैं, तो आप पोर्टल पर 'धारा 10(12) मान्यता प्राप्त भविष्य निधि' का चयन करके ITR दाखिल करते समय इसकी सूचना दे सकते हैं।
EPF निकासी जांच संख्या क्या है?
पीएफ विड्रॉल इंक्वायरी नंबर 1800 118 005 है।
बिना कंपनी की मंजूरी के कैसे निकाले EPF?
अगर आपका आधार नंबर पीएफ ऑफिस में जमा है तो निकासी के समय आपको अपनी कंपनी के अप्रूवल की जरूरत नहीं है।