Kisan Mitra Urja Yojana 2023: किसानों के लिए सरकार समय-समय पर अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है और इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जाता है. इसी दिशा में सरकार द्वारा एक योजना को शुरू किया गया है. इस योजना का नाम किसान मित्र ऊर्जा योजना है. इस योजना के माध्यम से किसानों को हर महीने बिजली के बिल पर अनुदान दिया जाएगा.
अनुदान की राशि हजार रुपए से ₹12000 तक हो सकती है. इस योजना के लिए सरकार ने प्रतिवर्ष 1450 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ना होगा. इस आर्टिकल में हम आपको Kisan Mitra Urja Yojana का उद्देश्य, लाभ, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.
प्रदेश के किसानों को राहत देने के लिए प्रदेश में #मुख्यमंत्री_किसान_मित्र_ऊर्जा_योजना का संचालन किया जा रहा है। इससे कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिलों पर प्रतिमाह 1 हजार रूपए या प्रतिवर्ष अधिकतम 12 हजार रुपए का अनुदान मिल सकेगा। योजना बिलिंग माह मई 2021 से लागू। pic.twitter.com/m9gJbNKvzh
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) August 16, 2021
Kisan Mitra Urja Yojana क्या है?
Kisan Mitra Urja Yojana को किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को बिजली के बिल पर हर महीने हजार रुपए से लेकर अधिकतम ₹12000 तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. सहायता राशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना के माध्यम से लाभार्थी सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त करके आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे.
Overview of Kisan Mitra Urja Yojana
योजना का नाम | Kisan Mitra Urja Yojana 2023 |
आरम्भ की गई | राजस्थान सरकार के द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभ | बिजली के बिल पर प्रतिमाह ₹1000 से लेकर ₹12000 का अनुदान |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजनाएं |
Kisan Mitra Urja Yojana का उद्देश्य
किसान मित्र ऊर्जा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को बिजली के बिलों पर अनुदान राशि प्रदान करना है. इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और हर महीने बिजली के बिल पर हजार रुपए से ₹12000 तक की अनुदान राशि दी जाएगी.
योजना के अंतर्गत किसान कृषि के लिए प्रोत्साहित होंगे. किसान मित्र ऊर्जा योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा 17 जुलाई 2021 को शुरू किया गया था. इस योजना के अंतर्गत राज्य के मीटर कृषि उपभोक्ताओं को मासिक अनुदान राशि प्रदान की जाएगी. सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा.
Benefits of Kisan Mitra Urja Yojana
- राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा किसान मित्र ऊर्जा योजना को शुरू किया गया है.
- इस योजना के अंतर्गत मीटर कृषि उपभोक्ताओं को सरकार बिजली के बिलों पर हर महीने ₹1000 से लेकर ₹12000 प्रति वर्ष अनुदान राशि प्रदान करेगी.
- इस योजना के अंतर्गत द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पर योग्य कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जारी किए जाएंगे.
- किसानों को इस योजना के तहत आनुपातिक आधार पर बिजली के बिल का 60% जमा करवाना होगा.
- किसान मित्र ऊर्जा योजना के लिए सरकार ने प्रतिवर्ष 1450 करोड़ रुपए का बजट तय किया है.
- किसानों के हित के लिए इस योजना को शुरू किया गया है.
- इस योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और उनका आर्थिक पक्ष भी मजबूत हो सकेगा.
Read Also-
- Krishak Durghatna Kalyan Yojana 2023 | मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के माध्यम से किसानो को दुर्घटना होने पर मिलेंगे 5 लाख रुपये
- Bakri Palan Yojana 2023: बकरी पालने पर सरकार दे रही 2.40 लाख रूपये, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
- Agniveer Bharti Yojana 2023 – अग्निवीर आर्मी भर्ती योजना 2023, जाने पूरी जानकारी
Kisan Mitra Urja Yojana की पात्रता मानदंड
- किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थाई निवासियों को ही दिया जाएगा.
- सरकारी कर्मचारी एवं आयकर दाता आदि को इस योजना के तहत लाभ का पात्र नहीं माना जाएगा.
- राजस्थान के किसानों द्वारा ही इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.
- लाभ राशि लेने के लिए किसान के पास बैंक खाता होना चाहिए जो उसके आधार कार्ड से लिंक हो.
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता
- स्थाई प्रमाण पत्र
Kisan Mitra Urja Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी विद्युत विभाग में जाना होगा.
- विद्युत विभाग में जाकर आपको किसान मित्र ऊर्जा योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा.
- आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि का विवरण दर्ज करना होगा.
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद आपको अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा.
- आवेदन फॉर्म कंप्लीट हो जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को विद्युत विभाग में जमा करवा देना होगा.
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे.