Mahila Samman Bachat Patra Yojana: महिलाओं के कल्याण हेतु देश की सरकार कई प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है. महिला सशक्तिकरण और महिला शिक्षा पर सरकार हमेशा से ही जोर दे रही है. 1 फरवरी 2023 को सरकार ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा की है.
इस योजना के अंतर्गत महिलाएं बचत करके लाखों रुपए का निवेश करके उस पर अच्छा खासा ब्याज प्राप्त कर सकती हैं. अगर आप एक महिला हैं तो आपके लिए महिला सम्मान बचत पत्र एक महत्वपूर्ण योजना साबित हो सकती है. आज इस पोस्ट में हम आपको महिला सम्मान बचत पत्र के उद्देश्य, इस की पात्रता, लाभ और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे.
Mahila Samman Bachat Patra Yojana क्या है?
इस योजना का शुभारंभ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा साल 2023-24 के केंद्रीय बजट पेश करने के दौरान की गई है. इस योजना के माध्यम से देश की महिलाओं और लड़कियों को बचत करने पर अतिरिक्त लाभ मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत देश की कोई भी महिला ₹200000 तक का इन्वेस्टमेंट कर सकती है और जमा की गई राशि पर उसे 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत पैसा 2 साल तक जमा करवाना होता है. उसके बाद आपको सारा पैसा ब्याज सहित वापस मिल जाता है. मार्च 2023 में शुरू हुई यह योजना मार्च 2025 तक चालू रहेगी.
Overview of Mahila Samman Bachat Patra Yojana
योजना का नाम | Mahila Samman Bachat Patra Yojana |
आरम्भ की गई | वित्त मंत्री सीतारमण जी के द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | देश की महिलाएं और बालिकाएं |
आवेदन की प्रक्रिया | अभी जानकारी प्रदान नहीं की गई |
उद्देश्य | देश की महिलाओ और बालिकाओ को 7.5 फीसदी की निश्चित दर से ब्याज प्रदान करना |
लाभ | देश की महिलाओ और बालिकाओ को 7.5 फीसदी की निश्चित दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा |
श्रेणी | केंद्रीय सरकारी योजनाएं |
Mahila Samman Bachat Patra Yojana का उद्देश्य
Mahila Samman Bachat Patra Yojana के अंतर्गत देश की महिलाओं को बचत का महत्व समझाया जाएगा और उन्हें बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. बचत की राशि को इन्वेस्टमेंट करने पर उन्हें उसके ऊपर से 7.5 फ़ीसदी का ब्याज दिया जाएगा. महिलाएं अपनी बचत की राशि को अपने भविष्य के लिए निवेश कर सकती हैं. 2 साल तक महिलाएं अपने खुद के नाम पर अथवा अपनी लड़की के नाम पर यह राशि निवेश कर सकती है. 2 साल के बाद आप निवेश की गई राशि को ब्याज सहित वापस निकाल सकती हैं.
For commemorating #AzadiKaAmritMahotsav, a one time new small savings scheme 'Mahila Samman Bachat Patra' will be made available up till March 2025
This will offer deposit facility up to ₹2 Lakhs at a fixed interest rate of 7.5% with partial withdrawal option #AmritKaalBudget pic.twitter.com/jxyqgBEXjv
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2023
Benefits and Features of Mahila Samman Bachat Patra Yojana
- इस योजना की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को संसद में की है.
- इस योजना के माध्यम से देश की महिलाओं और लड़कियों को बचत करने पर अधिक लाभ मिलेगा.
- इस योजना के अंतर्गत कोई भी महिला अथवा लड़की हजार रुपए का मिनिमम निवेश करके अपना अकाउंट ओपन कर सकती हैं.
- इस बचत पत्र योजना के अंतर्गत महिला अथवा लड़की 2 साल के अंदर जितने भी राशि जमा करवाती है उस राशि पर उसे 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
- इस योजना के अंतर्गत आपको बीपीएल, एनएससी आदि योजनाओं से भी ज्यादा ब्याज मिलता है.
- 2 साल तक आपका जमा किया गया पैसा इस योजना में रहता है उसके बाद आपको ब्याज सहित आपका पूरा पैसा वापस मिल जाता है.
- देश की कोई भी महिला अथवा लड़की इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती है.
- जरूरत पड़ने पर इस योजना के मध्य में भी पैसों को निकाला जा सकता है.
- इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को सपोर्ट मिलता है.
Read Also –
- ESM Daughters Yojana 2023: बेटियों की शादी के लिए सरकार देगी रु50,000 जाने पात्रता
- Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana 2023 – स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना 2023, लाभ और विशेषताएं
- Balak/Balika Protsahan Yojana 2023: सभी बालक और बालिकाओं को खाते में मिलेंगे 10 हजार रूपये, यहाँ जाने सम्पूर्ण डिटेल
Eligibility of Mahila Samman Bachat Patra Yojana
- भारत की कोई भी मूल निवासी महिला अथवा लड़की इस योजना के अंतर्गत पात्र है.
- इस योजना के अंतर्गत महिलाएं और लड़कियां अकाउंट खुलवा सकती हैं.
- किसी भी उम्र की महिला अथवा लड़की इस योजना में निवेश कर सकती है.
- सभी धर्म संप्रदाय जाति की महिलाएं इस योजना के पात्र हैं.
आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि
Mahila Samman Bachat Patra Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
1 फरवरी 2023 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के अंदर महिला सम्मान बचत पत्र योजना का शुभारंभ किया है. अभी सिर्फ इस योजना की घोषणा हुई है. जल्द ही देश की सभी महिलाओं और बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इसमें आवेदन करने के लिए आपको अभी कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा. सरकार इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया बना रही है. केंद्र सरकार के माध्यम से जब भी इस योजना में आवेदन करने की कोई सूचना अथवा नोटिफिकेशन आता है. उसकी सबसे पहले जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे. तब तक आप हमारे साथ जुड़े हुए रह सकते हैं.